ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

लखनऊ: यूपी में सोमवार को 108 नए संक्रमित मिले। इनमें बस्ती का तीन माह का मासूम भी है। प्रदेश में अब 607 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 310 तबलीग़ी जमात के हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा 39 पॉजिटिव मरीज आगरा में सामने आए। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि कासगंज व इटावा में भी केस मिलने से संक्रमण 43 जिलों तक पहुंच गया है। अब तक 49 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया, आगरा में 39, सहारनपुर में 24, लखनऊ में 9, बागपत में 7, गौतमबुद्ध नगर व फिरोजाबाद में 4-4, सीतापुर, मेरठ, बिजनौर व कासगंज में 3-3, बस्ती में 5, आजमगढ़ में 2, मथुरा व इटावा में 1-1 मरीज सामने आया है।

ताजनगरी में सोमवार को 39 कोरोना संक्रमित मिले

ताजनगरी में सोमवार को 39 कोरोना संक्रमित मिले जिससे कुल संख्या 144 पहुंच गई है। नए मरीजों में से 10 को मैनपुरी शिफ्ट किया गया है। इससे पहले दस मथुरा भेजे जा चुके हैं। नए मरीजों में सीकरी में गाइड और उसके परिवार के 13 लोग संक्रमित मिले हैं। गाइड का बेटा मुंबई से लौटा था।

इनके अलावा जमातियों के संपर्क के आठ और संक्रमित मिले हैं। इनकी कुल संख्या 60 हो गई है।

शामली में भी कोरोना के पांच पॉजिटिव केस और मिले

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी सोमवार को कोरोना के पांच पॉजिटिव केस और मिले। देर रात सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि जिले में पांच पॉजिटिव केस और मिले हैं। इब शामली में इन पांच केस को मिलाकर कुल 16 मरीज हो गए है।  

मुरादाबाद जिले में 17 और कोरोना पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 17 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी जमात से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसके अलावा अमरोहा में भी दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 सहारनपुर में 11 और पॉजिटिव केस मिले

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में लखनऊ से सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 13 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं रात 9:30 बजे आई रिपोर्ट में 11 और पॉजिटिव केस मिले। कमिश्नर संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की। सहारनपुर में पॉजिटिव केस की संख्या 44 पहुंच गई है। एक दिन में 24 पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

बागपत में भी कोरोना के सात नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को कोरोना के नए दस केस मिलने के बाद अब बागपत में भी कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। बागपत में मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इससे में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं जिले में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या से लोगों में दहशत है।

यूपी में पूल टेस्टिंग को मंजूरी

कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिए यूपी में अब पूल टेस्टिंग होगी। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने इसकी अनुमति दे दी है। ऐसा करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा।  

यूपी में 15 अप्रैल से शुरू होंगे निर्माण कार्य: मौर्य

उत्तर प्रदेश में बरसात से पहले जिन निर्माण कार्यों को कराना जरूरी है, वे 15 अप्रैल से शुरू होंगे। मगर, कोरोना के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में फिलहाल कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सोमवार को यह जानकारी निर्माण कार्यों के संबंध में गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी।  

कोरोना संकट के बाद ही होगा अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन: चंपत राय

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को स्पष्ट किया कि कोरोना संकट को लेकर देश में लगा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही राममंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन होगा। पहले 30 अप्रैल को शुभमुहूर्त तय था, मगर अब ट्रस्ट की अगली बैठक से पहले संतों से नई तिथियों पर परामर्श के बाद ही भूमिपूजन की घोषणा होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने प्रधानमंत्री के हाथों गर्भगृह में ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भूमिपूजन की अटकलों को खारिज किया है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख