ताज़ा खबरें

प्रयागराज: यूट्यूब पर भडक़ाऊ वीडियो पोस्ट करने के मामले में जेल भेजी गई सना उर्फ हीर खान का सहयोगी सैफ अंसारी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे उसके कानपुर स्थित घर से पकड़ा। वह सना के बनाए हुए वीडियो को उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता था। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि उसका किसी संगठन से कोई कनेक् शन तो नहीं था। 

खुल्दाबाद के नुरुल्ला रोड निवासी सना उर्फ हीर खान से पुलिस रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में उसके कानपुर निवासी सहयोग सैफ अंसारी के बारे में पता चला था। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। मुखबिर की सूचना पर कानपुर के गोरा कब्रिस्तान कैंट थाना रेल बाजार निवासी सैफ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह कपड़ों की सिलाई का काम करता है।

पूछताछ में पता चला कि वह गुजरात के सूरत में रहकर दर्जी का काम करता था। इसी दौरान उसका सोशल मीडिया के जरिए सना उर्फ हीर खान से संपर्क हुआ। लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने पर वह कानपुर आ गया और फिर हीर के बनाए वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने लगा।

लखनऊ: कांग्रेस से निष्कासित 9 वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए चलाया जाए। अगर शीघ्र ही आंतरिक लोकतंत्र को बहाल नहीं किया गया, तो पार्टी और अधिक रसातल में चली जाएगी। इस पत्र पर पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, राजेंद्र सिंह सोलंकी सिराज मेहदी, मधुर नारायण मिश्र व नेक चंद्र पांडे और युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री संजीव सिंह के हस्ताक्षर हैं। 

इन नेताओं को करीब 10 महीने पहले कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाए जाने के कारण बाहर कर दिया गया था। सोनिया को लिखे पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता कभी इतना हताश नहीं रहा, जितना वह आज अपने को महसूस कर रहा है। पार्टी मुख्यालयों पर ऐसे लोग बैठा दिए गए हैं, जो पहले कभी कांग्रेस के प्रारंभिक सदस्य भी नहीं रहे। साथ ही लोकसभा और विधानसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं को साइडलाइन कर दिया गया है। 

लखनऊ: लखनऊ के रामपुर गांव में दाढी-बाल काटने का काम करने वाला दुकानदार पंद्रह सौ रुपए चोरी की शिकायत लेकर निगोहां थाने पहुंचा तो वहां मौजूद हल्के के दारोगा ने पीड़ित दुकानदार को ही हवालात में डाल दिया। पीड़ित के परिजनों को जब मामले की भनक लगी तो वो थाने पहुंचे और चोरी के आरोपी को पकड़ने की बजाय पीड़ित को हवालात में डालने का विरोध जताया तो उन्हें भी दारोगा ने डपटकर भगा दिया। वहीं मामला सोशल मीडिया वायरल होने के बाद एसपी ग्रामीण ने थाना प्रभारी को फटकार लगाई तब जाकर तीन घंटे बाद पुलिस ने पीड़ित दुकानदार को छोड़ा। वहीं एसपी(ग्रामीण) ने पूरे मामले में हल्के के दारोगा की भूमिका की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

निगोहां के रामपुर निवासी बब्लू शर्मा गांव में लकड़ी की गुमटी में दाढी बाल काटने की दुकान खोल रखी है। बब्लू शर्मा का आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर वह अपनी दुकान से नल से पानी लेने चला गया। इसी बीच दुकान में टंगे उसके शर्ट की जेब से पंद्रह सौ रुपये निकालकर गांव का ही बब्लू भगाने लगा। उसने जब  पकड़ने का प्रयास किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में आज एक दिन में सर्वाधिक 6700 मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को यूपी में पहली बार सितंबर के महीने में 6000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। वहीं राज्य में 30 अगस्त को सर्वाधिक 6233 नए केस सामने आए थे। हालांकि शनिवार को संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 6692 नए प्रकरण सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 59 हजार 765 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि कुल मामलों में से अभी तक 1 लाख 95 हजार 959 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 75.43 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कोरोना के कारण 3843 लोगों की मौत हुई है और केस फैटालिटी रेट 1.47 प्रतिशत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख