ताज़ा खबरें

लखनऊ: समाजवादी पार्टी का मुख्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग में रात नौ बजते ही घुप अंधेरा छा गया। इसके ठीक बगल स्थित जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसके पास ही एक विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर में भी अंधेरा छा जाता है। यह अंधेरा कुल नौ मिनट तक रहता है। समाजवादी पार्टी युवाओं और उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के खिलाफ शुरू हुए अभियान में शामिल हुई।

अखिलेश ने अपने आवास पर पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव के साथ मोमबत्ती जलाई और इसके आगे पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल को खड़ा किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज आने वाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया। आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरुआत कर दी है। हमने नौजवानों की खातिर मोमबत्तियां जलकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया और देते रहेंगे।

लखनऊ: केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की असफलता और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रात को 9:00 बजे मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया। देश में बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से केंद्र व प्रदेश सरकार की आलोचना की।

कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना था कि केंद्र सरकार तमाम विभागों में निजीकरण करने की फिराक में है। उसे नौजवानों और किसानों की चिंता नहीं है। हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था लेकिन आलम यह है कि जिन भर्तियों के लिए परीक्षा हुए उनके नतीजे नहीं आ रहे। फॉर्म भरवाया गया लेकिन परीक्षा कब होगी, किसी को नहीं पता।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवाओं से इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए अपील की थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस पहल का समर्थन किया था।

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर युवाओं से अपील की है कि 9 सितंबर यानि आज रात 9 बजे 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाएं, ताकि आपकी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचे। 

वहीं, अखिलेश यादव के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। उन्होंने भी लोगों से अपील है कि वह भी युवाओं का साथ दें। 

बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की। आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!

मेरठ: उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 24 घंटे के अंदर मेरठ में दूसरी हत्या का मामला सामने आया है। मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है। बुधवार सुबह मेरठ के दौराला थाना इलाके में सकौती-नंगली मार्ग पर जिम कोच की गोली मारकर हत्या कर दी। परविंदर (45 वर्ष) पुत्र मांगेराम को चार से पांच गोलियां मारी गई हैं। 

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाशों ने सकौती-नंगली मार्ग पर जिम कोच की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। 

भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का ग्रामीणों ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाईवे पर तेजी से बाइक भगाकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से परविंदर को अस्पताल में भेजा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। परविंदर जिम में कोच के साथ ठेकेदारी का कार्य भी करते थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख