ताज़ा खबरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को राज्‍य में रिकार्ड 6777 कोरोना पॉजिटिव मिले थे तो सोमवार को इससे थोड़े ही कम 6743 कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पहले शनिवार पांच सितम्‍बर को 6692 केस दर्ज हुए थे। पिछले महीने 30 अगस्त को 6233 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि आज और बीते कल के आंकड़े बहुत ज्यादा हैं।

उत्‍तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6743 नए मामलों के साथ प्रदेश में अब तक मिले कुल एक्टिव मरीजों की संख्‍या 63,256 हो गई है। इनमें से 33,386 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। उन्‍होंने बताया कि अब तक 1,31,977 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है। जिसमें से 98,591 की होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कुशीनगर में शिक्षक की गोली मारकर हत्‍या फिर हिंसक हुई भीड़ द्वारा हत्‍यारोपी को पीट-पीटकर मार डालने की घटना को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि कल कुशीनगर में 'बड़े लोगों' के लिए बड़ी चाक चौबंद सुरक्षा व्‍यवस्‍था थी और आज सब नदारद हो गई। तभी एक अध्‍यापक को गोलियों से भून दिया गया। 

अखिलेश यादव ने घटना को दु:खद बताते हुए लिखा कि यदि सारी पुलिस वीवीआईपी सुरक्षा में ही लगी रहेगी तो उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था का क्‍या होगा। जनता पूछ रही है, उत्‍तर प्रदेश में कोई हमारा रखवाला है क्‍या?

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुस कर शिक्षक को गोली मार दी गई। इससे उनकी घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई।

लखनऊ: उन्नाव के बहुचर्चित माखी रेप कांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने एक आईएएस और दो आईपीएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। आईएएस अफसर जिले में डीएम रहे हैं तो दोनों आईपीएस जिले के पुलिस कप्तान रहे हैं।

सीबीआई इसी मामले में उन्नाव के विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई समेत अन्य आरोपियों को दोषी ठहरा चुकी है। सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर सेंगर को आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है। सजा होने के कारण उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी। जांच के दौरान इन अफसरों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर सीबीआई ने शासन को पत्र भेजा है। माखी कोतवली के तत्कालीन थानाध्यक्ष इस मामले में पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं। वह भी जेल में हैं।

लखनऊ: ताजनगरी आगरा के लिए बड़ी खुशखबरी है। 21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किले को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। एक सितंबर से बाकी सभी स्मारक खुल चुके हैं। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने ताजमहल और किला खोलने के आदेश जारी कर दिए। कोरोना वायरस महामारी के कारण ताजमहल और आगरा किला समेत सभी संरक्षित स्मारकों में 17 मार्च से पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार एक सितंबर से सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और एत्मौद्दाला समेत छोटे स्मारकों को खोल दिया गया था। 

अब ताजमहल के दीदार का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है। ताजमहल में कोविड नियमों मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंस, सैनेटाइजर के उपयोग का पालन करके प्रवेश होगा। जिलाधिकारी ने 21 सितंबर से विश्व विरासत दोनों स्मारकों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस फैसले से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में उम्मीद जगी है। इन दोनों स्मारकों के खुलने से पर्यटन उद्योग पर छाए संकट के बादल छटेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख