ताज़ा खबरें

कानपुर: विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के भाई रजय, अजय व शोभित तीनों ने शुक्रवार को गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। तीनों को जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि लगभग 1 माह पहले तीनों भाइयों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

इसके बाद से वह फरार चल रहे थे। गैर जमानती वारंट व कुर्की के आदेश भी हो चुके थे इससे बौखलाए तीनों भाइयों ने कोई और विकल्प न होते देख अंततः कोर्ट में समर्पण कर दिया। दोपहर लगभग 12:30 बजे तीनों भाइयों ने वकील की वेशभूषा में कोर्ट में हाजिर होकर अधिवक्ता के माध्यम से समर्पण प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश कर दिए। बताते चलें कि गैंगेस्टर के तहत पुलिस ने तीनों पर 25-25 हजार का इनाम रखा था।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख