ताज़ा खबरें
सुप्रीमकोर्ट ने जारी की जस्टिस वर्मा के घर मिली नकदी की फोटो-वीडियो
जस्टिस यशवंत वर्मा कैश मामले से जुड़े सभी दस्तावेज होंगे सार्वजनिक
परिसीमन के खिलाफ चेन्नई में बैठक, स्टालिन बोले-लेंगे कानून का सहारा

संभल: उत्‍तर प्रदेश के संभल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में नौ लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 30 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और गैस के टैंकर की आमने-सामने की टक्‍कर हो गई। यह हादसा, मुरादाबार-आगरा नेशनल हाईवे पर संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में हुआ।

तेज रफ्तार कंटेनर सामने से दूसरी तरफ से आ रही रोडवेज की बस से टकरा गया। टक्कर काफी जबर्दस्त थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दुर्घटनास्‍थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने तत्‍काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस से मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू कराया। एसपी चक्रेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार अब तक सात शव बस से निकाले जा चुके हैं। दुर्घटना में मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्‍या एक दर्जन से भी अधिक हो सकती है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात रात भारतीय प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेर बदल किया है। योगी सरकार ने आईएएस के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया जबकि निवार्चन आयोग की अनुमति के साथ चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिरोजाबाद की मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाकर कानपुर भेजा गया है।

वहीं प्रतीक्षारत चर्चित गौड़ को सुश्री जैन के स्थान पर फिरोजाबाद का सीडीओ नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि कि पीसीएस अधिकारी अभय पांडेय एसडीएम अम्बेडकरनगर बनाया गया है जबकि संदीप वर्मा एसडीएम मथुरा बनाये गए है। गुलशन को सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद नियुक्त किया गया है वहीं जवाहरलाल श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा बनाये गए हैं।

मुरादाबाद: पांच दिसंबर को धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत कांठ थाने में दर्ज किए गए मामले की पीड़ित युवती ने अपनी ससुराल पहुंचकर नारी निकेतन के कर्मचारियों पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि नारी निकेतन के कर्मचारियों के कहने पर ही चिकित्सकों ने दवा खिलाकर धोखे से उसका उसका गर्भपात कराया है। दरअसल कोर्ट में युवती ने बयान दिया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी की है। इस पर कोर्ट ने उसे स्वेच्छा से कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र कर दिया। इस पर युवती सीधी ससुराल पहुंची। पांच दिसंबर को कांठ थाने में धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया था। 

इसमें जनपद बिजनौर क्षेत्र के एक गांव की युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी किए जाने के आरोप लगाते हुए युवती की मां ने कांठ नगर के मोहल्ला पटेगंज निवासी युवक और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल और युवती को नारी निकेतन भेज दिया था। 

आजमगढ़: निजी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंचे पूर्व सीएम और सांसद अखिलेश यादव को लेकर जिले का माहौल दूसरे दिन भी गरम रहा। विधायक दुर्गा यादव के गांव आहोपट्टी में निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर रखा। यहां उन्होंने भाजपा की केंद्र व यूपी सरकार पर पर जमकर निशाना साधा। भीड़ से घिरे अखिलेश ने चुटकी लेते हुए पूछा कि भाजपा सरकार के किसान कौन हैं? तो फौरन भीड़ से आवाज आई अडानी और अंबानी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आजमगढ़ के साथ भेदभाव करती है। दोहरे चरित्र के कारण सपा सरकार में शुरू की गई परियोजनाओं को जानबूझ कर अधूरा रखा जा रहा है। इसका खामियाजा यहां के नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। अखिलेख यादव ने कहा कि सबका विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार जानबूझ कर सपा सरकार में शुरू की गई परियोजनाओं को लटका रही है। हमने एनएच-233 का काम शुरू कराया। रानी की सराय में चले जाइये, वहां की सड़क की हालत देखिए। हमने सठियांव चीनी मिल को शुरू कराया, उसे बदहाली में पहुंचा दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख