कोलकाता: विराट कोहली और फिल सॉल्ट की 95 रनों की दमदार साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उनके घर में हराकर धमाकेदार शुरुआत की है। आईपीएल के 18वें सत्र का पहला मुकाबला शनिवार को ईडेन गार्डंस पर खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाए और सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप विजेता रहे थे, उन्होंने आईपीएल 2025 में भी अपनी लय को बरकरार रखा है। उन्होंने पहले ही मैच में 36 गेंद में 59 रनों की सधी हुई पारी खेली। उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर 95 रनों की सलामी साझेदारी की। साल्ट, जिन्होंने 31 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी से आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई थी।
दरअसल इन दोनों ने मिलकर बेंगलुरु टीम का स्कोर पावरप्ले में ही 80 रन पर पहुंचा दिया था। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंद में 34 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने स्पेन्सर जॉनसन की गेंद पर आरसीबी के लिए विनिंग शॉट लगाया।
केकेआर ने आरसीबी के सामने रखा 175 रन का लक्ष्य
अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा है। ईडेन गार्डंस पर खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता की शुरुआत झटके के साथ हुई। जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विटंन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके।
इसके बाद मोर्चा सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। कप्तान रहाणे ने महज 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा। वह 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए जबकि नरेन वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर नरेन ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद केकेआर की पारी लड़खड़ाई और उन्होंने गुच्छों में विकेट गंवाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30, वेंकटेश अय्यर ने छह, आंद्रे रसेल ने चार, हर्षित राणा ने पांच रन बनाए। वहीं, रमनदीप सिंह छह और स्पेंसर जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।