वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में अतिरिक्त समय बिताने के एवज में अपनी जेब से भुगतान करने का वादा किया है।
ट्रंप का यह बयान तब आया जब फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डूसी ने ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को उनके अतिरिक्त समय के लिए प्रति दिन सिर्फ 5 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया। 286 दिनों के लिए यह राशि कुल 1,430 अमेरिकी डॉलर बनती है।
ट्रंप से जब पूछा गया कि प्रशासन उनके लिए क्या कर सकता है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "ठीक है, किसी ने कभी मुझसे इसका उल्लेख नहीं किया। अगर मुझे करना पड़ा, तो मैं इसे अपनी जेब से भुगतान करूंगा।" ट्रम्प ने इस मौके पर एलन मस्क की भी सराहना की। उन्होंने कहा "अगर एलन होते, तो वे (अंतरिक्ष यात्री) बहुत पहले लौट चुके होते।" उन्होंने मस्क के विरोधियों की ओर इशारा करते हुए कहा, "जो लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उन्हें पकड़कर मुकदमे का सामना करना पड़ेगा, और कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।"
न्यूयॉर्क टाइम्स ने नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल के हवाले से बताया गया है कि अंतरिक्ष में रहते हुए, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को संघीय कर्मचारियों के रूप में आधिकारिक यात्रा आदेश मिलते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को कोई ओवरटाइम, छुट्टी या सप्ताहांत का वेतन नहीं मिलता है। रसेल ने कहा कि उनके परिवहन, भोजन और आवास का खर्च वहन किया जाता है, लेकिन उन्हें दैनिक "आकस्मिक" भत्ता मिलता है, जो कि कार्य यात्राओं पर अन्य संघीय कर्मचारियों की तरह यात्रा व्यय की तरह ही है। रसेल ने कहा कि किसी भी स्थान की यात्रा के लिए आकस्मिक भत्ता प्रति दिन 5 अमेरिकी डॉलर है।