वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिकी प्रशासन लगातार एक्शन में है। अमेरिकी प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इस फसले के मुताबिक, ट्रप प्रशासन संयुक्त राज्य अमेरिका में क्यूबाई, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के कानूनी संरक्षण को रद्द करेगा। ऐसे इन देशों का लीगल स्टेटस रद्द होते ही 530,000 लोगों को करीब 1 महीने के भीतर अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है।
इन 4 देशों के अप्रवासी अक्टूबर 2022 में फाइनेंसियल स्पॉन्सर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में आए थे। अमेरिका में इन्हें रहने और काम करने के लिए दो साल का परमिट दिया गया था। लेकिन अब होमलैंड सुरक्षा विभाग ने घोषणा की है कि ऐसे लोग 24 अप्रैल को संघीय रजिस्टर में नोटिस प्रकाशित होने के 30 दिन बाद अपने लीगल स्टेटस को गंवा देंगे।
ट्रंप के सत्ता में आने से पहले पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में इन प्रवासियों को दो साल की पैरोल दी गई थी, जो अब प्रभावी रूप से खत्म हो गई है। चारों देशों के नागरिकों को अमेरिकी स्पॉन्सर के साथ हवाई मार्ग से अमेरिका में घुसने की इजाजत मिली थी।
अमेरिका में मानवीय पैरोल सिस्टम लंबे समय से चला आ रहा एक लीगल सिस्टम है। इसका इस्तेमाल राष्ट्रपतियों ने उन देशों के लोगों को इजाजत देने के लिए किया है जहां युद्ध या राजनीतिक अस्थिरता है। ऐसे में यह लोग अमेरिका में आ सकते हैं और अस्थायी रूप से रह सकते हैं। ट्रंप प्रशासन ने इस सिस्टम में बड़े स्तर पर दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे खत्म करने का फैसला लिया है।
होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा कि अमेरिका में रहने के लिए पैरोल पर आए लोगों को अपनी पैरोल खत्म होने की तारीख से पहले अमेरिका छोड़ देना चाहिए। ट्रंप प्रशासन की ओर से 5 लाख से ज्यादा प्रवासियों का लीगल स्टेटस रद्द करने के फैसले से कई लोगों को निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है।