ताज़ा खबरें
नागपुर हिंसा: हाईकोर्ट ने 2 आरोपियों के घरों को गिराने पर रोक लगाई
उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सपा का संसद परिसर में प्रदर्शन

आजमगढ़: निजी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंचे पूर्व सीएम और सांसद अखिलेश यादव को लेकर जिले का माहौल दूसरे दिन भी गरम रहा। विधायक दुर्गा यादव के गांव आहोपट्टी में निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर रखा। यहां उन्होंने भाजपा की केंद्र व यूपी सरकार पर पर जमकर निशाना साधा। भीड़ से घिरे अखिलेश ने चुटकी लेते हुए पूछा कि भाजपा सरकार के किसान कौन हैं? तो फौरन भीड़ से आवाज आई अडानी और अंबानी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आजमगढ़ के साथ भेदभाव करती है। दोहरे चरित्र के कारण सपा सरकार में शुरू की गई परियोजनाओं को जानबूझ कर अधूरा रखा जा रहा है। इसका खामियाजा यहां के नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। अखिलेख यादव ने कहा कि सबका विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार जानबूझ कर सपा सरकार में शुरू की गई परियोजनाओं को लटका रही है। हमने एनएच-233 का काम शुरू कराया। रानी की सराय में चले जाइये, वहां की सड़क की हालत देखिए। हमने सठियांव चीनी मिल को शुरू कराया, उसे बदहाली में पहुंचा दिया गया है।

 

किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पिछले साल का भी अभी करोड़ों रुपया बकाया है। पंजाब के किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ बिगुल फूंक रखा है। इसके लिए उन्हें बधाई। आंदोलन से पहले किसानों ने अपील की थी कि कोई राजनीतिक दल उनका समर्थन न करें, हमने राजनीतिक दल के रूप में उनका समर्थन नहीं किया है, लेकिन हम भी किसान हैं। एक किसान के रूप में समाजवादी लोगों का किसानों को समर्थन है।

नाम बदलना अच्छे से जानती है सरकार...हम भी बदलेंगे

प्रदेश सरकार में कुछ जनपदों और स्थानों का नाम बदलने पर भी अखिलेश यादव ने जनकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नाम बदलना अच्छे से जानती है। इसके साथ ही वो शिलान्यास हो चुकी परियोजनाओं का दोबारा से शिलान्यास भी करती है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपाई क्वालिटी की बात करते हैं और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लागत को ही कम कर दिया। अपनी सरकार में हमने इस परियोजना के लिए उन कार्यदायी संस्थाओं को तय किया था, जिसने गुजरात में स्टैच्यू बनाई है। हमारी मंशा थी कि अच्छा से अच्छा काम हो। भाजपा सरकार ने परियोजना की लागत जानबूझ कर कम किया। अब आप स्वयं देख सकते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कैसा हो रहा है। इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। जब हम सत्ता में आएंगे तो हम भी नाम बदलेंगे।

नहीं बताएंगे अगली रणनीति...नहीं तो होने लगेगी साजिश

अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति क्या होगी, इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि इसे नहीं बताएंगे। अगर इसका खुलासा किया तो अभी से साजिश शुरू हो जाएगी। इतना जरूर कहा कि छोटे दलों के साथ गठबंधन कर विधानसभा और अन्य चुनाव अपने दम पर लड़े जाएंगे। बंगाल की जनता से अपील की कि ममता बनर्जी को फिर से सीएम बनाएं। इसके साथ ही कहा कि अगले चुनाव में सड़क, रोजगार, किसानों की आय, महंगाई ही मुख्य मुद्दा होंगे। आजम खां के बारे में कहा कि जानबूझ कर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान किया जा रहा है।

जानबूझ कर नहीं चालू की जा रही मंदुरी हवाई पट्टी

आजमगढ़ आगमन को लेकर अखिलेश यादव पर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। वो आजमगढ़ सीट से सांसद हैं लेकिन चर्चित मामलों में उनकी जिले में अनुपस्थित को लेकर हमेशा विपक्षी दलों की ओर से सवाल खड़े किए जाते हैं। सोमवार को उन्होंने इसका ठीकरा भी भाजपा सरकार पर फोड़ा। कहा कि मंदुरी हवाई पट्टी बन तो गई है, लेकिन प्रदेश सरकार इसलिए चालू नहीं कर रही है कि कहीं हम यहां ज्यादा न आ जाएं। कोरोना वैक्सीनेशन पर कहा कि अन्य देशों में इसे लेकर तैयारी की जा रही है। यहां सिर्फ जुबानी प्रचार किया जा रहा है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख