ताज़ा खबरें
यदि ट्रंप की बात सही है, तो भारतीय अर्थव्यवस्था कुचल जाएगी: कांग्रेस
मणिपुर: फ्री मूवमेंट के पहले ही दिन सुरक्षाबलों और उग्रवादियों में झड़प
मोदी जी की गारंटी नहीं, बस जुमला, महिला समृद्धि योजना पर आतिशी
अधिकारी नकारात्मक बात करेंगे, तो सौहार्द की रक्षा कैसे होगी: अखिलेश
महिला सम्‍मान योजना को कैबिनेट की मंजूरी, हर माह मिलेंगे 2500 रुपये

अहमदाबाद: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले में पकड़े गये दो आरोपियों को यहां की एक अदालत ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम को ट्रांजिट रिमांड में सौंप दिया। सूरत निवासी अशफाक शेख (34) और मोइनुद्दीन पठान (27) को मंगलवार रात गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने गुजरात-राजस्थान सीमा के पास से गिरफ्तार किया था। इन दोनों को बुधवार को अहमदाबाद की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें लखनऊ पुलिस को 72 घंटों की ट्रांजिट रिमांड में सौंप दिया। किसी आरोपी को जब दूसरे शहर की अदालत में पेश किया जाना होता है, तो ट्रांजिट रिमांड मांगी जाती है।

गुजरात एटीएस ने कहा था कि उसने शेख और पठान का ‘तकनीकी निगरानी’ के जरिये उस वक्त पता लगाया, जब वे दोनों फरार रहने के दौरान अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से संपर्क कर रहे थे। तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनऊ स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि अतीत में उनके द्वारा दिये गये कथित भड़काऊ बयानों को लेकर उनकी हत्या की गई।

उप्र पुलिस और गुजरात एटीएस ने इससे पहले मामले में सूरत से मौलाना मोहसीन शेख, फैजान और राशिद पठान को गिरफ्तार किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख