ताज़ा खबरें
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज

अयोध्या: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के महानायक और दिगम्बर अखाड़ा के महंत रामचंद्र दास परमहंस महाराज के राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने का समय अब करीब आ गया है। उन्होंने कहा कि इस सपने को साकार करने के लिए प्राण और प्रण से जुटेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को अयोध्या के दिगम्बर अखाड़ा में श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के महानायक महंत रामचंद्र दास परमहंस की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परमहंस जी से उनका और गोरक्षपीठ, गोरखपुर का पुराना नाता रहा है। उन्होंने बेबाकी से सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में जो कार्य किया वह अनुकरणीय है। राम मंदिर आंदोलन में उनका योगदान जीवन भर याद रहेगा। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जगत में उनकी प्रेरणा हम सबको हमेशा प्रेरित करती रहेगी। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रामराज लाने के लिए सरकार के साथ आम नागरिकों को भी मिल कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक आतंकवाद, भेदभाव और अभाव से मुक्त राज्य के निर्माण का संकल्प लेगा।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या के संतों के साथ नागरिकों से आग्रह किया कि इसे स्वच्छ और सुंदर स्वरूप देने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सरकार ने रामनगरी की सूरत संवारने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। यहां के नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो जाएगा। यदि जीव सृष्टि बचानी है तो पर्यावरण को संरक्षित करना होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख