ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

गोपेश्वर: उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित भगवान विष्णु के विश्व प्रसिद्ध धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के मद्देनजर आज श्रद्धालुओं के लिये बंद होने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो गया। श्रीबदरीनाथ़-केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंदिर के रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी ने परंपरागत पूजा अर्चना के बाद अपराह्न 3.45 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिये गये। बदरीनाथ धाम में ठंड के बावजूद सुबह से ही कपाट बंद होने के मौके पर होने वाली विशिष्ट पूजाओं में सम्मिलित होने के लिये देश विदेश से आये हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। हालांकि, कपाट बंद होने के दौरान सुहावनी धूप निकलने से मौसम खुशगवार हो गया था। सेना की गढ़वाल स्काउट की बैंड पार्टी इस दौरान परंपरागत वाद्य यंत्रों से मधुर धुन बजाती रही। कपाट बंद होने के मौके पर भगवान बदरी विशाल का पीले गेंदे के फूलों से पुष्प श्रृंगार किया गया था जबकि पूरा मंदिर परिसर भी पीले गेंदे के फूलों से सजाया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत के अलावा मंदिर समिति के पदाधिकारी और चमोली जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

देहरादून: परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड स्वर्ग से कम नहीं है। बेहतर सरकार आये तो यहां देश भर का पर्यटन बढेगा, जबकि मौजूदा सीएम हरीश रावत ने हमेशा केंद्र शासित राज्य की पैरवी की। अब वो ही सीएम बनकर शराब, खनन के घोटाले कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले दिन से उत्तराखंड राज्य का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने सपा सरकार को समर्थन दिया। उसी सपा ने मुजफ्फरनगर कांड किया। उन्होंने कहा कि इस राज्य को अटलजी ने बनाया। अब उसे मोदी जी संवारेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ईमानदार सरकार दी। कांग्रेस, सपा, बसपा, आप के नेताओं को परेशानी हो रही है। मोदी के एक झटके से भ्रष्टाचारी, आतंकी, हवाला कारोबारी परेशान हैं। भ्रष्ट नेता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन पर कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। राहुल गांधी की दादी के ज़माने से ये मुद्दा लटका था, जो मोदी सरकार ने पूरा किया। अमित शाह ने कहा की भाजपा ने हर साल राज्य को 26 हज़ार करोड़ का बजट दिया। ये बजट कांग्रेस नेताओं के घर पर लग गया। उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि अब गोली के ज़वाब में अब गोला जाता है। अमित शाह ने कहा की पहले सीमा पार से आने वाली गोली के लिए भी दिल्ली से मंजूरी लेनी पड़ती थी।

देहरादून: उत्तराखंड में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए चुनाव आयोग को अपने सुझाव देते हुए मुख्य विपक्षी भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की आशंका व्यक्त की है। भाजपा ने बैठक में कई जिलों में लंबे समय से तैनात अधिकारियों का तबादला किये जाने की मांग की जबकि कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में नामों के दोहराव को खत्म करने और मौसमी कारणों के चलते आधे विधानसभा क्षेत्रों में मार्च में चुनाव कराये जाने की सलाह दी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव के मददेनजर उत्तराखंड के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने यहां सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात की और राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संबंध में उनके सुझाव लिये। भाजपा ने सुझाव दिया कि जिलों में लंबे समय से तैनात अधिकारियों का तबादला कर दिया जाना चाहिये क्योंकि एक ही जगह पर तैनाती होने से चुनावों के दौरान सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग की संभावना बढ़ जाती है। पार्टी के लिये विवेकाधीन कोष के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आयोग से इस पर रोक लगाने की मांग की। भाजपा ने मतदाताओं को लुभाने के लिये मुख्यमंत्री के वायदों पर जरूरी वित्तीय और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किये बिना शुरू किये गये कामों को भी बंद कराने की मांग आयोग से की।

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास बुधवार सुबह भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हैलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई। उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि माणा के पास घसतोली हैलीपैड पर हुई क्रैश लैंडिंग के समय हैलीकाप्टर में क्रू के सदस्यों समेत 14-15 लोग सवार थे। हालांकि, कै्रश लैंडिंग के दौरान उसमें सवार लोग सुरक्षित हैं और उनमें से कुछेक को मामूली चोटें आयी हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रथम द्रष्टया क्रैश लैंडिंग की वजह हैलीकाप्टर में तकनीकी खराबी लग रही है। दुर्घटना में हैलीकाप्टर को भी नुकसान पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार, यह घटना आज सुबह 9:30 बजे की है। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा टूटने से यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में बीस सैनिक सवार थे। सेना के अभ्यास के दौरान यह घटना घटी। इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख