ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

देहरादून: लगातार चार दिन बारिश का कहर झेलने के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में केवल दो दिनों में 41 व्यक्तियों के डेंगू से पीड़ित पाए जाने से राज्य के स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया है। हालांकि, देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईएस थपलियाल ने बताया कि डेंगू के सभी मरीजों की स्थिति सुधर रही है और हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू की पुष्टि वाले 41 में से 40 मामले केवल पथरीबाग क्षेत्र के हैं, जबकि एक मामला जोगीवाला क्षेत्र का है। डॉ. थपलियाल ने बताया कि डेंगू पीड़ित छह मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बाकी सभी मरीजों का बुखार धीरे-धीरे कम हो रहा है और उनकी स्थिति में सुधार आ रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सभी क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है और लोगों को भी उसके प्रति जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और घबराहट की कोई बात नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख