ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज चेतावनी दी कि पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज यमुना लिंक नहर विवाद में अदालत की डिक्री का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही न्यायालय ने दोनों राज्यों को निर्देश दिया कि उसके आदेशों पर सख्ती से अमल किया जाये। न्यायमूर्ति पी सी घोष और न्यायमूर्ति अमिताव राय की पीठ ने कहा, ‘‘हम इस न्यायालय द्वारा पारित डिक्री का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं देंगे और इस पर अमल करना ही होगा। इस डिक्री पर कैसे अमल हो रहा है यह संबंधित पक्षों का सिरदर्द है।’’ पीठ ने न्यायालय के आदेशों पर अमल के लिये हरियाया की याचिका पर केन्द्र और पंजाब राज्य को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और कहा कि यथास्थिति बनाये रखने संबंधी अंतरिम आदेश बरकरार रहेगा। शीर्ष अदालत ने कहा कि केन्द्रीय गृह सचिव, पंजाब के मुख्य सचिव और पंजाब के पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि यथास्थिति बनाये रखी गयी है। इन तीनों अधिकारियों को संबंधित भूमि और नहर की अन्य संपत्तियों के लिये अदालत का रिसीवर नियुक्त किया गया है। हालांकि, हरियाया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीप धनकड ने गृह सचिव की रिपोर्ट पर आपत्ति की और कहा कि इसमें कहा गया है कि समिति के मौके पर देखा कि ‘‘जानबूझ कर कोई क्षति’’ नहीं पहुंचायी गयी है।

ऋषिकेश: उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है। राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को यहाँ खादी आश्रम के कैलेंडर और डायरी से गांधीजी की तस्वीर हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसने इस तिरंगे के लिए अपने सीने पर 3 गोली खाईं, उनकी फोटो मोदीजी ने हटा दी है। उत्तराखंड में विजय संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि सिर्फ एक व्यक्ति का राज हो। सबकी आवाज खामोश हो जाए और बस वे अपने मन की बात कर सके। खादी के कैलेंडर पर मोदी की तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 15 लाख का सूट पहनकर चर्खा कातते हैं। कहा कि मोदी जी हमेशा गरीबों के साथ होने की बात करते हैं लेकिन तस्वीर बड़े लोगों के साथ लगाते हैं। उनके साथ तस्वीर में बड़े-बड़े लोग दिख जाएंगे पर कभी किसी गरीब के साथ फोटो नहीं नजर आएगी। उन्होंने कहा कि सीमा पर मौजूद जवान तिरंगे के लिए अपनी जान देता है। लेकिन भाजपा और आरएसएस ने तिरंगे को सैल्यूट नहीं करते। राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस के मुख्यालय में तिरंगा नहीं उनका झंडा फहराया जाता है, क्यों?

देहरादून: विधानसभा चुनाव से पहले उत्‍तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता यशपाल आर्य सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। यशपाल आर्य उत्‍तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं। उनके इस कदम से हरीश रावत सरकार को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, उनके पुत्र संजीव आर्य और पूर्व कांग्रेस विधायक केदार सिंह रावत सोमवार दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस के लिए उत्‍तराखंड में बड़े दलित नेता का पार्टी छोड़कर भाजपा में जाना बड़ा झटका माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यशपाल लंबे समय से मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की कार्यशैली व उपेक्षा से नाराज चल रहे थे और इसी के चलते उन्‍होंने बीजेपी का हाथ थामने का फैसला किया।

देहरादून: भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने उन पर और उनके परिवार पर एक विदेशी कंपनी के हितों के प्रचार का आरोप लगाने के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग की है। अपने वकील के जरिये रावत और कुमार को नोटिस भेजते हुए बहुगुणा ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने उनके और उनके परिवार वालों के खिलाफ 'निराधार' आरोप लगाने के लिए बिना शर्त सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो वे उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे। रावत के मीडिया सलाहकार और प्रवक्ता कुमार ने हाल में एक संवाददाता सम्मेलन में 'लंदन स्थित एक कंपनी की कुल बिक्री 2011 में 50,000 पाउंड से नाटकीय रूप से बढ़कर अप्रैल 2013 में 25 करोड़ पाउंड' होने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच की मांग की थी। बहुगुणा उस वक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे। इस संबंध में इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के निष्कर्ष का हवाला देते हुए कुमार ने आरोप लगाया था कि बहुगुणा के बेटे का संबंध उस कंपनी से है जिसकी लंदन स्थित यह कंपनी अनुषंगी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख