ऋषिकेश: उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है। राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को यहाँ खादी आश्रम के कैलेंडर और डायरी से गांधीजी की तस्वीर हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसने इस तिरंगे के लिए अपने सीने पर 3 गोली खाईं, उनकी फोटो मोदीजी ने हटा दी है। उत्तराखंड में विजय संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि सिर्फ एक व्यक्ति का राज हो। सबकी आवाज खामोश हो जाए और बस वे अपने मन की बात कर सके। खादी के कैलेंडर पर मोदी की तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 15 लाख का सूट पहनकर चर्खा कातते हैं। कहा कि मोदी जी हमेशा गरीबों के साथ होने की बात करते हैं लेकिन तस्वीर बड़े लोगों के साथ लगाते हैं। उनके साथ तस्वीर में बड़े-बड़े लोग दिख जाएंगे पर कभी किसी गरीब के साथ फोटो नहीं नजर आएगी। उन्होंने कहा कि सीमा पर मौजूद जवान तिरंगे के लिए अपनी जान देता है। लेकिन भाजपा और आरएसएस ने तिरंगे को सैल्यूट नहीं करते। राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस के मुख्यालय में तिरंगा नहीं उनका झंडा फहराया जाता है, क्यों?
कहा कि जब सीमा पर शहादत होती है तो हर जवान तिरंगे लिपटा आता है लेकिन भाजपा और आरएसएस वाले उस तिरंगे को सम्मान नहीं करते। राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि सिर्फ एक व्यक्ति का राज हो। मोदी जी चाहते है कि सबकी आवाज खामोश हो जाए और बस वे अपने मन की बात कर सके। राहुल गांधी सोमवार अपराह्न विमान से देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे। यहां से वे कार से गुमानीवाला डीएसबी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा जिनके हाथों में केंद्र की बागडोर है वे छोटे राज्यों को दबा रहे हैं। कांग्रेस लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रही है। मुख्यमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि हमने तय किया है कि 2020 तक उत्तराखंड का भाई-बहन को गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहेगा। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने 30 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान अब तक 16 हजार युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही सभा स्थल पर भीड़ जुटने लगी थी। हालांकि सुबह मौसम खराब होने के चलते कार्यक्रम स्थल पूरी तरह खाली रहा लेकिन मौसम खुलने पर कार्यकर्ता पहुंचने लगे।