ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये देवभूमि और वीर माताओं की भूमि है, मैं सभी को नमन करता हूं। यह चारधाम प्रोजेक्ट उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि है। कालेधन पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि देश को कालेधन और कालेमन ने बर्बाद किया है। यह बात पीएम ने आज (मंगलवार) उत्तराखंड के परेड ग्राउंड से देवभूमि को चारधाम हाईवे परियोजना के उद्घाटन के मोके पर कही। इसके बाद परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आना यह बताता है कि अब उत्तराखंड विकास के लिए इंतजार नहीं करना चाहता है। मेरे देश में ऐसी सरकारें आई कि 125 करोड़ के इस देश में भी आवश्यक सुविधाएं नहीं दे पाईं। यह राजनेता समझ ले, वो जमाना चला गया, जनता है सब कुछ जानती है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कहते थे कि हमारी सरकार आएगी तो गैस सिलेंडर 9 से 12 कर देंगे। इसके लिए वे अपनी सरकार बनाने के लिए कहते थे। हमने बीड़ा उठाया है लाखों परिवारों में गैस का सिलेंडर पहुंच चुका है। यहां भी कई परिवार हैं जहां सिलेंडर पहुंचा है। उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि गरीबों तक सिलेंडर पहुंचाना क्या अमीरों के लिए काम करना है? यह गरीबों के लिए काम है कि नहीं। वन रैंक वन पेंशन पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि 40 साल तक जिस पार्टी ने काम किया, उन्हें कभी सेना की याद नहीं आई।

वन रैंक वन पेंशन को पूरा करने के लिए उन्होंने सोचा नहीं, लेकिन जब चुनाव आया तो उन्होंने सोचा कि मोदी सेना को कुछ न कुछ दे देंगे। तो उस समय बजट में 500 करोड़ का ऐलान कर दिया। जनता को बताया कि सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दे दिया। उन्होंने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन के लिए दस हजार करोड़ रुपये लगते हैं। क्या उन्होंने धोखा किया या नहीं? उन्होंने कहा कि मैं सेना के जवानों को सलाम करता हूं कि उन्होंने सरकार को समझा और हमने 6600 करोड़ रुपये पहुंचा दिया है। आपने मुझे चौकीदार का काम दिया है। अब मैं चौकीदार का काम कर रहा हूं तो कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सवा सौ करोड़ का मुझपर रक्षा कवच है तब तक देश को लूटने वाले कुछ नहीं कर पाएंगे। ये हमने सुना था कि इंसान पैसे मार लेता है और खाता है लेकिन उत्तराखंड में तो स्कूटर भी पैसे खा जाता है भ्रष्टाचार ने देश को बर्बाद करके रख दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर देश को आगे बढ़ाना है तो ये लूट बंद होनी चाहिए। उत्तराखंड पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि अगर इसका विकास करना है तो दो इंजनों की जरूरत है। पहला देहरादून और दूसरा दिल्ली। इससे पहले पीएम के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। यहां प्रधानमंत्री ने 11700 करोड़ रुपये लागत की चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का तोहफा दिया। पीएम मोदी की इस महारैली से पहले उनके विरोध में सड़कों पर कांग्रेसी उतर गए, हाथ में काले गुब्बारे और काले कपड़े पहनकर मोदी का विरोध किया गया। विरोध कर रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीएम मोदी की इस रैली में जनता के लिए करीब 20 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं। मंच पर भाजपा सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों व प्रमुख नेताओं के बैठने के लिए सीमित व्यवस्था की गई थी। पीएम मोदी की परेड ग्राउंड में रैली के लिए शहर के कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। यह प्लान सुबह से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहा। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर कनक चौक, लैंसडौन चौक, कॉन्वेन्ट जीसस मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पम्प हाउस तिराहा तक वाहनों के लिए जीरोजोन रहा। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली लगाने की अनुमति नहीं दी गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख