ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बैंगलुरू: कर्नाटक में विधान परिषद् चुनाव में जेडीएस के विद्रोही विधायकों ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में किया वोट किया है जिससे उनकी अपनी ही पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के लिए परेशानी खड़ी होती नजर आ रही है। कर्नाटक में विधान परिषद् की 7 सीटों के लिए आज बेंगलुरु में चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने अपने खाते से 4 जेडीएस और बीजेपी ने दो दो उम्मीदवार उतारे हैं। एक उम्मीदवार की जीत के लिए 26 विधयाक चाहिए।कांग्रेस के 123 विधायक है लेकिन इसके खाते में सिर्फ 4 सीटें थी। जेडीएस के पास 40 विधायक हैं लेकिन पार्टी ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं इस उम्मीद से की बीजेपी अपने 18 अतिरिक्त वोट उसे देगी। उधर बीजीपी के पास 44 विधायक हैं। लेकिन बीजेपी ने भी ये उम्मीद लगा रखी है कि आखिर में जेडीएस से तालमेल हो जाएगा और यही सोचकर उसने 2 उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें येद्दयुरप्पा के खासमखास लहर सिंह शामिल हैं। जेडीएस की समस्या आज चुनाव के दौरान तब बढ़ी जब उसके 5 बागी विधायकों के नेता ज़मीर अहमद ने जेडीएस की जगह कांग्रेस के उम्मीदवार रिज़वान अरशद को वोट दे दिया। हालाँकि जेडीएस के बाक़ी बागी उम्मीदवारों ने अब तक साफ़ नहीं किया है की उन्होंने किसको वोट दिया। विधान परिषद् की वोटिंग गुप्त मतदान के जरिए होती है।

बैंगलुरू: इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेवारी की अटकलों को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘ इस पर न चर्चा की जानी चाहिए और न ही कयास लगाने चाहिए। वे (जो सत्ता में है) जानते हैं कि किसे बनाना है और किसे (राष्ट्रपति) नहीं बनाना है। यह (इस पर चर्चा करना) अच्छा नहीं लगता है। वरिष्ठों पर इसका फैसला छोड़ दिना चाहिए और हमें अपना काम करना चाहिए।’ मूर्ति इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि राष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम सुनने में आ रहा है। वर्ष 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के उत्तराधिकारी के तौर पर भी उनका नाम चर्चा में आया था लेकिन मूर्ति ने तब भी अटकलों को विराम दे दिया था।

दावणगेरे(कर्नाटक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यक्रम मुख्य रूप से किसानों और गरीबों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र से बिचौलियों की भूमिका खत्म की जा रही है। केंद्र सरकार के कामकाज की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने आज (रविवार) कहा कि उनकी दो साल पुरानी सरकार ने 700 से ज्यादा योजनाएं शुरू की हैं और यदि कुछ काम नहीं भी हो सके हैं तो भी ‘‘मैं देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा ।’’ अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर ‘विकास पर्व’ के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने जोर देकर कहा कि वह ‘‘पाप के पथ पर कभी नहीं जाएंगे’’ । उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार डीजल और पेट्रोल सहित अन्य लॉबियों के दबाव में ‘‘झुक’’ गई थी । मोदी ने कहा कि उन्होंने अपना दफ्तर भी ठीक से नहीं देखा था और कुछ लोगों ने उनके काम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया । आलोचकों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यक्रम मुख्य रूप से किसानों और गरीबों के लिए हैं और उनमें बिचौलियों की भूमिका खत्म की जा रही है । उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जायेगी । प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी सरकार ने एक हफ्ता भी पूरा नहीं किया था और कुछ लोगों ने इसके काम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया । हमें हिसाब देने को कहा गया ।

कोप्पल: टमटम और लारी के सोमवार को यहां आमने-सामने भिड़ने से नौ महिलाओं समेत 11 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। कोप्पल के पुलिस अधीक्षक त्यागराजन ने पीटीआई भाषा को बताया कि यहां से 12 किलोमीटर दूर हलगेरी गांव में हुई इस दुर्घटना में टमटम (बड़ा आटोरिक्शा) में सवार सभी 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में लारी के खलासी सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 35 वर्षीय एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। शाम करीब 6.45 बजे घटी इस दुर्घटना में मारे गए लोग कोप्पल से कुकनूर जा रहे ऑटो रिक्‍शा में सवार थे और लारी हुबली से यहां आ रही थी। लारी का ड्राइवर फरार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख