नई दिल्ली: कर्नाटक में 12 मई को होने जा रहे मतदान से ठीक पहले वहां के चुनावी मैदान में उतरी पार्टियों का एक दूसरे पर हमला और तेज़ होता जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला किया और देश की खराब अर्थव्यवस्था के लिए भाजपा को कसूरवार ठहराया।
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर पर कहा कि वह सरकार की ईधन कीमत की नीति के खिलाफ कोलार, दक्षिणी कर्नाटक में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने एक वीडियो में कहा- “कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले चार वर्षों के दौरान आई गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। लेकिन, अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार शांत है। भाजपा निर्दय है। वह ईंधन के नाम पर लूट रही है।”
उधर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेंगलूरू में एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि सरकार ने नौकरियों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा- मोदी सरकार का आर्थिक प्रबंध धीरे धीरे बैंकिंग व्यवस्था से जनता का विश्वास उठा रहा है।
जीएसटी, नोटबंदी दो बड़े गलत फैसले
मनमोहन सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने में जल्दबाजी ये दो बड़ी गलितयां की जिसे टाला जा सकता था। हाल में जो घटना हुई जिसके चलते नकदी संकट कई राज्यों में देखने को मिला उसे भी रोका जा सकता था। पूर्व पीएम ने कहा कि जहां तक नीरव मोदी की बात है तो यह वास्तविक है कि साल 2015-16 में इस मामले को लेकर कुछ हुआ। लेकिन, मोदी सरकार ने उस पर कुछ भी नहीं किया।
मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री दावोद में नीरव मोदी की कंपनी के साथ थे और उसके कुछ ही दिनों बाद वह देश छोड़कर भाग गया। इससे खुद ब खुद काफी चीजें जाहिर हो जाती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने विपक्षियों को अपनी बातें कहने के लिए कभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय का इस्तेमाल नहीं किया जैसे कि यह सरकार दिनोंदिन कर रही है।