बेंगलुरु: कनार्टक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज (सोमवार) कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येद्दियुरप्पा से है।
सिद्धारमैया ने एक ट्वीट में कांग्रेस पार्टी के पांच वर्षों के कार्यकाल पर येद्दियुरप्पा के साथ खुली बहस की मांग की और पीएम मोदी से बहस के समय उपस्थित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस उत्तेजना के साथ मोदी 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं वह केवल गर्म हवा है उसमें कोई तत्व नहीं है।
उन्होंने कहा, 'मेरा मुकाबला उनसे नहीं येद्दियुरप्पा से है।' मोदी अपने 'बिना मुद्दों के आडंबरपूर्ण भाषण' से राज्य के पांच करोड़ मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि येद्दियुरप्पा पांच कारण बतायें कि लोग उन्हें अपना वोट क्यों दें और वह ऐसे पांच कारण बतायेंगे कि राज्य के मतदाताओं को अपना मत उन्हें क्यों नहीं देना चाहिए। कनार्टक की जनता राजनीतिक रूप से परिपक्व है। उन्हें विश्वास है कि लोग एक बार फिर से भारी बहुमत से कांग्रेस को सत्तासीन करेगी।
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 को होनेवाले मतदान में करीब एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। इस बार चुनाव मैदान में 2655 उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इनमें से 2560 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया है। इसके मुताबिक, 35 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं 15 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज है।
आइये जानते है किसके कितने करोड़ति हैं-
पार्टी कुल प्रत्याशी करोड़पति प्रत्याशी
भाजपा 224 208 (93%)
कांग्रेस 220 207(94%)
जेडीएस 199 154(77%)
जेडीयू 25 13(52%)
आप 27 9(33%)
कई दागी भी चुनावी मैदान में
• 391 (15%) प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी है।
• 254 (10%) पर गंभीर आपराधिक मामले अदालतों में लंबित
• 4 प्रत्याशियों पर हत्या के मुकदमे, 23 महिलाओं के खिलाफ अपराध