ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

बेंगलूरू: सीबीआई ने आज तड़के बेंगलूरू, कनकपुर और रामनगर में पांच जगहों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद डी के सुरेश से जुड़े कुछ लोगों के आवासों एवं एक कार्यालय पर छापे मारे। सुरेश कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) विधायकों को हाल में एकजुट रखने के लिये चर्चा में आए विधायक डी के शिवकुमार के भाई हैं। छापेमारी ने तब राजनीतिक रंग ले लिया जब विधायक शिवकुमार, उनके सांसद भाई डीके सुरेश ने इसे उन्हें फंसाने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की ''बदले की कार्रवाई बताया।

सीबीआई ने कहा कि यह छापेमारी इन आरोपों पर की गई कि रामनगर स्थित कॉर्पोरेशन बैंक के मुख्य प्रबंधक बी प्रकाश ने चलन से बाहर कर दिए गए 10 लाख रुपये मूल्य के नोटों को कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलीभगत से 14 नवंबर 2016 को नए नोटों से बदला था। प्रकाश और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने जाली मांग पर्ची बनाकर इसे छिपाने की भी कोशिश की।

बेंगलुरु: कांग्रेस के रहमो करम पर होने का बयान देने के कारण कुछ दिन पहले सुर्खियों में आये कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पुण्यात्मा बताया है। कुमारस्वामी ने कहा कि आज भले ही मुझे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त नहीं है लेकिन पुण्यात्मा राहुल गांधी ने मुझपर विश्वास जता कर सत्ता दी है। हमें एक अच्छा अवसर मिला है। मैं इसे (कर्ज माफी) करुंगा। वह विरोध नहीं करेंगे। मैं उन्हें समझा लूंगा। उन्होंने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी को) विश्वास में लेकर मुझे निर्णय करना है।

यह बात उन्होंने किसानों को शांत करवाते हुए कही। किसान संगठन के प्रतिनिधि कृषि कर्ज माफी के मुद्दे पर उनसे मुलाकात करने आए थे। कुमारस्वामी ने कहा कि आपके (किसानों) पास एक स्वर्णिम मौका है, उसका उपयोग कीजिए और हमारे साथ खड़े रहिए। जब चुनाव आए तब आप भले ही जिसे चाहे, वोट दें लेकिन इस मौके का इस्तेमाल कीजिए। इससे कुछ ही दिन पहले ही कुमारस्वामी ने बयान दिया था कि वह लोगों नहीं बल्कि कांग्रेस के रहमो करम पर हैं।

मंगलुरू: तटीय कर्नाटक के दक्षिणी कन्नड़ जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बुधवार और गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी बेंगलुरू से करीब 350 किलोमीटर दूर यहां उपायुक्त शशिकांत सेंथिल ने संवाददाताओं से कहा, हमने जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों को सलाह दी है कि वे भारी बारिश के कारण जिले की सड़कों और इलाकों में आई बाढ़ के मद्देनजर सुरक्षा उपाय के रूप में संस्थानों को दो दिनों तक बंद रखें।

वहीं, मंगलवार को बंदरगाह शहर में रिकॉर्ड 40 मिलीमीटर बारिश से सड़कों, आवासीय कॉलोनियों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण पानी के निकास के रास्ते उफन रहे हैं और कचरे के कारण भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो दिनों में राज्य में प्रवेश करने के लिए तैयार है और साथ ही चक्रवात, कम दबाव और तेज हवाएं सोमवार को तटीय इलाकों में भारी बारिश का कारण बनी हैं।

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि वह कांग्रेस की कृपा से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं। कुमारस्वामी ने अब अपने इस बयान पर सफाई दी है। सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा है कि उनका मतलब लोगों का अनादर करना नहीं था। बल्कि इस बात पर बल देना था कि यह सहयोगी दल की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शीर्ष कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने वाले कुमारस्वामी ने कहा कि वह कृषि रिण माफी को लेकर प्रतिबद्ध हैं, अन्यथा राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने लोगों से भाजपा की साजिश में नहीं फंसने की अपील की। कुमारस्वामी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूं, जिस पर राज्य के साढ़े छह करोड़ लोगों की जिम्मेदारी है। मैं कांग्रेस की कृपा पर हूं, से मेरा तात्पर्य था कि मैं तभी तक मुख्यमंत्री के पद पर हूं , जब तक उनका समर्थन मेरे साथ है। साथ ही किसी भी कार्यक्रम को चलाने के लिए मुझे उनके समर्थन की आवश्यकता होगी और मैंने ऐसा ही कहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख