ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज कांग्रेस के कई विधायक विद्रोह करने के मूड में हैं। जाहिर है कुमारस्वामी सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो करीब 15 से 20 कांग्रेसी विधायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद हर दिन किसी न किसी विधायक ने सार्वजनिक तौर पर अपना विरोध जताया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि जेडीएस के कुछ मंत्री भी अपने पोर्टफोलियो से नाराज हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा खुश होने की स्थिति में भाजपा और उसके वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के विद्रोह पर बीएस येदियुरप्पा का कहना है, यदि कांग्रेस और जेडीएस के नाराज विधायक भाजपा ज्वाइन करने का फैसला करते हैं तो उनका स्वागत है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और नाराज विधायक एमबी पाटिल ने कांग्रेस हाईकमान से डिप्टी सीएम पद की मांग की थी, लेकिन दिल्ली में उनकी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात का कोई परिणाम नहीं आया है। वह फिलहाल खाली हाथ लौट आए हैं। हालांकि ये जरूर कहा गया है कि कांग्रेस लिंगायत विधायकों को आने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में जगह देगी।

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि -- ''मैंने क्या पढ़ाई की ? मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं। आठवीं कक्षा पास एक मंत्री को उच्च शिक्षा विभाग आवंटित किए जाने पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए उन्होंने यह बात कही। बीएससी पास कुमारस्वामी से जद (एस) के मंत्री जीटी देवगौड़ा को उच्च शिक्षा विभाग दिए जाने के बारे में पूछा गया। बताया जाता है कि कम शिक्षा होने के कारण जीटी देवगौड़ा यह मंत्रालय मिलने से नाराज हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 12 मई को हुए विधानसभा चुनावों में मैसुरू से हराने वाले देवगौड़ा कोई बड़ा विभाग चाहते थे। इस मुद्दे पर कुमारस्वामी (59) ने कहा, ''कुछ लोगों को किसी खास विभाग में काम करने की इच्छा होती है, लेकिन हर विभाग प्रभावी रूप से काम करने का अवसर होता है। हमें प्रभावी तरीके से काम करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग मिलने पर जीटी देवगौड़ा ने कथित तौर पर कहा था, ''क्या उच्च शिक्षा विभाग और लघु सिंचाई के अलावा कोई अन्य विभाग बेहतर काम करने के लिए है? उन्होंने खुद आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

बेंगलुरू: पत्रकार गौरी लंकेश और अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता एम एम कलबुर्गी की हत्या में एक ही देसी कट्टे का इस्तेमाल किया गया था। विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों ने बताया कि राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल को सौंपी गई फॉरेंसिक रिपोर्ट एसआईटी द्वारा हाल में दाखिल पहले आरोप आरोप पत्र का हिस्सा है। उसमें के टी नवीन कुमार को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था। यह दोनों हत्याओं के बीच संबंधों की पहली आधिकारिक पुष्टि है। 

ये दोनों हत्याएं दो वर्ष के अंतराल पर हुई थीं। कलबुर्गी (77) की 30 अगस्त 2015 को धारवाड़ में जबकि 55 वर्षीय लंकेश की पांच सितंबर 2017 को यहां हत्या कर दी गई थी। एसआईटी सदस्यों ने इससे पहले एक ही पिस्तौल का इस्तेमाल किये जाने की थ्योरी की चर्चा की थी , लेकिन पहली बार यह सामने आया है कि कलबुर्गी की हत्या में भी उसी गिरोह का हाथ था जिसने लंकेश की हत्या की। रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक सूत्र ने बताया कि दोनों मामलों में गोली एक ही देसी कट्टे से दागी गई। रिपोर्ट में गोलियों पर फायरिंग पिन से बने निशान एक-दूसरे से मेल खा गए।

बेंगलुरू: कर्नाटक में 15 दिन पुराने एच डी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए आज 25 मंत्रियों को शामिल किया गया। 14 मंत्री कांग्रेस के, नौ मंत्री सहयोगी दल जद (एस) से और एक-एक मंत्री बसपा और केपीजेपी से हैं। राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना और कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार शपथ लेने वाले मंत्रियों में शामिल हैं।

जद एस के जी टी देवगौड़ा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसुरू के चामुंडेश्वरी सीट से हराया था। कांग्रेस की विधान पार्षद जयमाला एकमात्र महिला मंत्री हैं। विभागों के बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस के 22 और जद एस के 12 मंत्री होंगे। आज के विस्तार के साथ मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 27 हो गई है और सात पद अब भी खाली हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख