ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को अपने छह महीने पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए गठबंधन साझेदार कांग्रेस के आठ सदस्यों को शामिल किया। इसे लेकर पार्टी में असंतोष के सुर उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि दो मंत्रियों, रमेश जारकिहोली (नगर प्रशासन) और आर शंकर (वन एवं पर्यावरण) को मंत्रिमंडल से बाहर किया गया है। राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में ग्लास हाउस में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मंत्री नहीं बनाए गए कांग्रेस के कई विधायकों द्वारा खुले तौर पर असंतोष जाहिर करने के बीच यह शपथ ग्रहण हुआ है। नए मंत्रियों में सतीश जारकिहोली, एम बी पाटिल, सी एस शिवल्ली, एम टी बी नागराज, ई तुकाराम, पी टी परमेश्वर नाइक, रहीम खान और आर बी थिम्मारपुर शामिल हैं। आठ में से सात मंत्री उत्तर कर्नाटक के हैं। ऐसा क्षेत्र की चिंताओं का निदान करने और भाजपा के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार रात पार्टी के विस्तार को मंजूरी दे दी थी।

बेंगलुरु: बेगलुरु पुलिस ने मौत का प्रसाद बाटने वाले महंत को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों चामराजनगर जिले में एक मंदिर में जहरीला प्रसाद खाने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में महादेश्वर हिल सालुरु मठ के महंत पीआई महादेवस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। उनकी इस घटना में भूमिका थी। बहरहाल, चामराजनगर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एस गीता ने कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महंत और एक महिला समेत कम से कम पांच लोगों की इस घटना में सीधी भूमिका है।

अभी तक 11 लोगों से पूछताछ

अधिकारियों ने 15 दिसंबर की इस घटना को लेकर अभी तक 11 लोगों से पूछताछ की है। गौरतलब है कि चामराजनगर जिले के हानुर तालुक के सुवावाडी गांव में मरम्मा मंदिर में प्रसाद खाने के बाद 120 से अधिक लोग बीमार पड़ गए थे। घटना के दिन ही नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि छह लोगों की उसके बाद चार दिनों में मौत हो गई थी। 27 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा में सोमवार को जिस वक्त कार्यवाही चल रही थी उस वक्त बहूजन समाज पार्टी के विधायक एन महेश मोबाइल में लड़कियों की तस्वीरें देख रहे थे। ऐसा करते हुए उन्हें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। सदन के अंदर विधायक महेश की इस हरकत के मामले ने मगंलवार को तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ता देख महेश सामने आए और उन्होंने सफाई। अपनी सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा कि वो बेटे के लिए सुंदर लड़की ढूंढ रहे थे।

मीडिया से बात करते हुए बीएसपी विधायक ने अपनी गलती मानी और कहा कि हां मैं सदन के अंदर मोबाइल लेकर गया था। मैं स्वीकर करता हूं कि मैं मोबाइल लेकर गया था जो कि मेरी गलती थी। मैं ऐसा फिर कभी नहीं करुंगा। लेकिन आप लोग किस तरह की पत्रिकारिता कर रहे हैं। महेश ने कहा, मीडिया हर चीज़ को सनसनीखेज मामला बनाकर उसे तूल दे देता है। एक पिता होने के नाते मैं अपने बेटे लिए चिंतिंत हूं इसलिए उसके लिए एक अच्छी लड़की की तलाश कर रहा हूं। बात केवल इतनी सी ही है। मैं केवल दुल्हन का प्रोफाइल देख रहा था इससे ज्यादा कुछ नहीं।

बेंगलुरू: कर्नाटक के बगलकोट जिले के मुधोल में स्थित चीनी की मिल में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब कई मजदूर मिल के अंदर मौजूद थे। धमाका इतना जोरदार था कि 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं घायल हुए लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस चीनी की मिल में बॉयलर फटा है, वहा निरानी शुगर लिमिटेड ग्रुप का है, जिसका मालिकाना हक निरानी भाईयों के पास है। इस भाईयों में एक मुरूगेश निरानी बीजेपी विधायक भी हैं। इसके अलावा उनके दो और भाई संगामेश और हनुमंथा भी इस मिल में मालिकाना हक रखते हैं। इस हादसे के बारे में मुरूगेश ने कहा है कि ये धमाका मिल के ट्रीटमेंट प्लांट में हुआ है, जोकि मुख्य फैक्टरी से आधा किलोमीटर दूर स्थित है। वहां करीब 15 लोग मौजूद थे

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख