ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

बंगलूरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही कर्नाटक सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ करने को किसानों के साथ क्रूर मजाक करार दिया था। अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पीएम को जवाब देते हुए उनके बयान को असंवेदनशील और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास तैयार आंकड़े हैं और सभी जानकारी ऑनलाइन मौजूद है। उनका कहना है, "हमारी फसल ऋण माफी एक खुली किताब है और जानकारी ऑनलाइन मौजूद है, सभी राज्यों की तरह। राज्य सरकार करदाताओं के पैसों को सावधानी से संभाल रही है ताकि वह असल लाभकर्ताओं तक पहुंच सके... किसान।"

बता दें पीएम मोदी ने कर्नाटक के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। उसी दौरान उन्होंने राज्य में किसानों की ऋण माफी को किसानों के साथ मजाक करार दिया था। उन्होंने एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि मई से लेकर अभी तक केवल 800 किसानों को ही फायदा पहुंचा है।

बेंगलुरु: जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में गठबंधन सरकार के किसी भी सहयोगी की ओर से गठबंधन ''धर्म'' का उल्लंघन कांग्रेस-जेडीएस सरकार के अंत का कारण बनेगा, क्योंकि इससे राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को लाभ पहुंचेगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा, ''अगर किसी ने भी सोचा कि वह श्रेष्ठ है या गठबंधन सहयोगी पर हावी होने की सोचता है और गठबंधन धर्म का उल्लंघन करता है तो यह विनाशकारी होगा, क्योंकि इससे कर्नाटक में सांप्रदायिक ताकतों को लाभ पहुंचेगा।''

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को किनारे रखने के लिये गठबंधन सरकार को सुचारू रूप से चलाने के लिये कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) दोनों ही एक फॉर्मूले पर काम कर रही हैं। देवगौड़ा की यह टिप्पणी जेडीएस के वरिष्ठ नेता बासवराज होराती के उन आरोपों की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर गठबंधन धर्म का उल्लंघन करने और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को शांति से कामकाज नहीं करने देने का आरोप लगाया था।

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी एक वायरल वीडियो में जेडीएस नेता के हमलावरों को गोली मारने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनता दल (सेक्युलर) के नेता होन्नालागेरे प्रकाश के हमलावरों पर बोलते हुए कुमारस्वामी किसी से फोन पर बात करते हुए ऐसा कह रहे थे। वीडियो क्लिक के अनुसार, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी फोन पर कह रहे हैं कि 'वह (प्रकाश) काफी अच्छा आदमी था। मुझे नहीं मालूम किसने और क्यों ऐसा किाया। लेकिन उन लोगों को बेरहमी से गोली मार दो। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।'

सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद सीएम कुमारस्वामी ने बचाव किया है। उनके दफ्तर की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि वह भावुकता में बोला गया कमेंट था न कि कोई ऑर्डर था। बयान में कहा गया है कि घटना के बारे में जानकारी लेते हुए कहे गए शब्द सिर्फ भावुकता में बोले गए थे। वे मुख्यमंत्री की ओर से दिया गया कोई ऑर्डर नहीं था।

बेंगलुरू: कर्नाटक कैबिनेट में एक दिन पहले हुए बदलाव के बाद कांग्रेस में बढ़ते विरोध के बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को पार्टी में किसी तरह से असंतोष से इनकार किया। शनिवार को हुए कैबिनेट विस्तार में दो विधायकों रमेश जरकीहोली और निर्दलीय आर शंकर को बाहर का रास्ता दिखाया गया। रमेश के भाई सतीश जरकीहोली, एम बी पाटिल और छह अन्य को शामिल किया गया। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार ने असंतोष पर काबू पाने के प्रयास के तहत नौ संसदीय सचिव नियुक्त किये और 19 विधायकों को विभिन्न बोर्ड एवं निगमों का अध्यक्ष बनाया।

मंत्रिमंडल से बाहर किये जाने के एक दिन बाद रमेश जरकीहोली परिदृश्य से गायब हो गए हैं जिससे कांग्रेस..जदएस की बेचैनी बढ़ सकती है। एक आडियो क्लिप सामने आयी है जिसमें गोकक से विधायक कथित रूप से कह रहे हैं कि वह एवं अन्य इस्तीफा देंगे और लोगों को एक सप्ताह के भीतर परिवर्तन देखने को मिलेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख