ताज़ा खबरें
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

कर्नाटक: कर्नाटक के मांड्या में एक बस के नहर में गिरने से 25 यात्रियों की मौत हो गई। प्रशासन के अनुसार इस घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना की सूचना मिलने के बाद फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे पहले ऐसे ही एक ऐसे ही हादसे में असम राज्य परिवहन निगम का बस आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 7 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।

गुवाहाटी से मुकालमुवा जा रही असम राज्य परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में गिर जाने से 7 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेंगलुरू: गन्ना लदे ट्रकों के साथ किसानों के एक समूह ने रविवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले में विधानमंडल परिसर ‘‘ सुवर्ण विधान सौध’’ में घुसने का प्रयास किया। चीनी मिलों की ओर से भुगतान नहीं होने के कारण आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का दौरा कथित तौर पर रद्द हो जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने परिसर में घुसने का प्रयास किया। इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमारस्वामी ने विधानमंडल परिसर में घुसने वाले लोगों को ‘‘गुंडा’’ बताया और आरोप लगाया कि वे लोग पूरे किसान समुदाय को बदनाम कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि चार ट्रकों में सवार करीब 10 किसान परिसर में जबरन घुस गए। उन सब को हिरासत में ले लिया गया है और वाहनों को तत्काल हटा लिया गया। चीनी मिलों की ओर से बकाया भुगतान नहीं होने पर बेलगावी में किसान पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर उन्हे जमानत दे दी है। रेड्डी को 11 नवंबर को बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। षष्ठम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वी जगदीश ने रेड्डी की जमानत अर्जी पर अपने आदेश में कहा कि इसकी अनुमति दी जाती है। शहर पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने रविवार को रेड्डी को गिरफ्तार किया था। एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें 24 नवंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

रेड्डी को गिरफ्तार करने से पहले उनसे लंबी पूछताछ की गयी। वह तीन दिन तक गायब रहने के बाद सेंट्रल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए थे। पुलिस ने करोड़ों रुपये की एक पोंजी योजना से कथित तौर पर जुड़े करोड़ों रुपये के लेनदेन के सिलसिले में पिछले सप्ताह रेड्डी को भगोड़ा घोषित किया था। क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ कि रेड्डी और खान ने एम्बिडेंट मार्केटिंग से 18 करोड़ रुपए की कीमत का 57 किलो सोना लिया। यह सोना प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से एम्बिडेंट के प्रमोटर सैयद अहमद फरीद को 'ढील' देने की बात करने के बदले लिया गया था।

बेंगलुरू: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुमार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया उनके छोटे भाई नंद कुमार ने पूरी की। कुमार का अंतिम संस्कार नारों के बीच चमराजपेट श्मशान घाट पर समरथ ब्राह्मण रीति-रिवाज से किया गया। अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट पर अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में कुमार के शुभचिंतक मौजूद थे और वह‘अनंत कुमार अमर रहे और भारत माता की जय’के नारे लगा रहे थे। अंत्येष्टि से पहले कुमार को 21 तोपों की सलामी दी गई।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बुजुर्ग नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कर्नाटक भाजपा प्रमुख और पूर्व सीएम बी एस येद्दियुरप्पा, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और महेश शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। कुमार का 59 वर्ष की उम्र में सोमवार को फेफड़े के कैंसर से निधन हो गया था। वह बेंगलुरु दक्षिण से सांसद थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख