ताज़ा खबरें
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा केरल जाकर सूबे की गठबंधन सरकार गिराने के लिए जादूगर की मदद लेने की अफवाहों को उनके बेटे और शिवमोगा से सांसद बीवाई राघवेंद्र ने खारिज किया है। राघवेंद्र ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उनके पिता 10 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले एक ब्रेक ले रहे हैं। वहीं येदियुरप्पा के ऑफिस ने कहा कि कंधे में तकलीफ के चलते शुक्रवार को वह प्राकृतिक चिकित्सा के लिए निकले हैं। ऑफिस ने कहा, 'शुक्रवार को येदियुरप्पा केरल के प्रकृति चिकित्सा केन्द्र के लिए निकले हैं। वह 4 दिसंबर को वापस आएंगे।'

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि येदियुरप्पा प्रदेश की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए एक जादूगर की 'सलाह' लेने गए हैं। पूर्व विधायक गोपालकृष्ण ने कहा कि येदियुरप्पा कथित तौर पर अपने विश्वासपात्र और उडुपी-चिक्कमागलूर से सांसद शोभा करंदलाजे के साथ सरकार गिराने को लेकर जादूगर की सलाह लेने के लिए केरल गए थे।

बेंगलुरू: पत्रकार-कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की साजिश रचने वाला आपराधिक गिरोह (सिंडिकेट) उन्हें ‘दुर्जन’ कहता था। इस मामले की जांच कर रही विशेष टीम (एसआईटी) ने यह जानकारी दी और कहा कि हत्या के इस मामले में संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणाली का उपयोग किया गया। एसआईटी ने कहा कि गोवा के दक्षिणपंथी संगठन ‘सनातन संस्था’ के साहित्य से प्रभावित गिरोह ने लंकेश को अगस्त 2016 में ‘दुर्जन’ नाम दिया और उनकी हत्या की साजिश शुरू कर दी। गिरोह में 18 लोग शामिल थे।

अपने वामपंथी रुझान को लेकर मशहूर 55 वर्षीया गौरी लंकेश की पिछले साल 05 सितंबर को उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की व्यापक भर्त्सना की गई थी। एसआईटी ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणाली का इस्तेमाल संदिग्ध लोगों और वाहनों की तस्वीरें तैयार करने के लिए किया गया ताकि उनकी बेंगलुरु सिटी पुलिस द्वारा प्रमुख सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के 200 टेराबाइट वीडियो फुटेज से तुलना की जा सके।

नई दिल्ली: कर्नाटक के धारवाड में एमएम कलबुर्गी की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से कहा कि अब तक अब तक जांच में कुछ नहीं हुआ। दो हफ्ते में राज्य सरकार से स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल कर बताने को कहा कि जांच कब तक पूरी होगी? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पीआईएल की निगरानी के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में भेज सकते हैं। इस पर कोर्ट दो सप्ताह के बाद सुनवाई करेगी। एम एम कलबुर्गी की हत्या के मामले में कलबुर्गी की पत्नी उमा देवी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है।

इससे पहले जनवरी महीने में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, कर्नाटक सरकार और सीबीआई को याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया था। वहीं एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि इस मामले में उसकी कोई भूमिका नहीं है क्योंकि ये आतंकवाद संबंधी मामला नहीं है। बता दें, 30 अगस्त 2015 में हुई हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी जांच कराने की मांग की गई है।

बेंगलुरु: कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री सीके जाफर शरीफ का बेंगलुरु के एक अस्पताल में आज यानी कि रविवार दोपहर निधन हो गया। गौरतलब है कि जाफर शरीफ की उम्र तकरीबन 85 साल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते शुक्रवार को नमाज पढ़ने जाते वक्त उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद से उन्हें आईसीयू में रखा गया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया है। बता दें कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने जाफर के निधन की जानकारी दी।

गौरतलब है कि जाफर 1991 से लेकर 1995 तक देश के रेलमंत्री भी रहे थे। बीते शुक्रवार को उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में आईसीयू में एडमिट किया गया था। कर्नाटक में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे जाफर इंदिरा गांधी के समय से राजनीति में सक्रिय थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाफर को 1991 में कांग्रेस सरकार में रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख