बेंगलुरू: कर्नाटक के बगलकोट जिले के मुधोल में स्थित चीनी की मिल में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब कई मजदूर मिल के अंदर मौजूद थे। धमाका इतना जोरदार था कि 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं घायल हुए लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस चीनी की मिल में बॉयलर फटा है, वहा निरानी शुगर लिमिटेड ग्रुप का है, जिसका मालिकाना हक निरानी भाईयों के पास है। इस भाईयों में एक मुरूगेश निरानी बीजेपी विधायक भी हैं। इसके अलावा उनके दो और भाई संगामेश और हनुमंथा भी इस मिल में मालिकाना हक रखते हैं। इस हादसे के बारे में मुरूगेश ने कहा है कि ये धमाका मिल के ट्रीटमेंट प्लांट में हुआ है, जोकि मुख्य फैक्टरी से आधा किलोमीटर दूर स्थित है। वहां करीब 15 लोग मौजूद थे।
फैक्टरी में कुल करीब 1000 लोग काम करते हैं।