ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बेंगलुरु: कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने राज्य की एच डी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार के विश्वास मत खोने के बाद कहा कि अब से विकास के नये युग की शुरुआत होगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार येदियुरप्पा ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है। लोग कुमारस्वामी सरकार से तंग आ चुके थे।" येदियुरप्पा ने कहा, "मैं कर्नाटक की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब से विकास के नये युग की शुरुआत होगी।"

तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने कहा कि उनका ध्यान सूखे तथा अन्य परेशानियों का सामना कर रहे किसानों पर होगा। उन्होंने कहा, "हमारे किसान सूखे और अन्य समस्याओं से परेशान हैं। हम कर्नाटक की जनता को आश्वासन देते हैं कि आने वाले दिनों में हम किसानों को और अधिक महत्व देंगे ताकि वह खुशहाल जीवन जी सकें।" उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद वह इस संबंध में जल्द से जल्द एक उचित फैसला लेगी। कर्नाटक की कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार विश्वासमत खोने के बाद गिर गई। 99 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मत दिया।

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी संकट का आज अंत हो गया। मंगलवार को चर्चा के बाद आखिर विश्वासमत पर वोटिंग हुई। कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाए और इसी के साथ उनकी सरकार गिर गई। इस दौरान 19 विधायक गैरहाजिर रहे। सदन की संख्या 204 थी। सीएम कुमारस्वामी के भाषण के बाद विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग हुई। सभी विधायकों की गिनती हुई। बहुमत साबित नहीं कर पाए कुमारस्वामी। गिनती के बाद विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े यानी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई। विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े। येदियुरप्पा ने विधायकों को बधाई दी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधान सौदा में विश्वासमत पर बहस के दौरान अपनी बात रखते हुए सोशल मीडिया को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- “साल 2004 में आज की तरह ही, किसी के पास बहुमत नहीं था। मैं विपक्ष के नेताओं से यह कहना चाहता हूं कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहिए, जो सोशल मीडिया को चीजें शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया हमारे समाज को बर्बाद करने के लिए लाया गया है।”

बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रही सियासी खींचतान और कुमारस्वामी सरकार के शक्ति परीक्षण के बीच पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक भाजपा पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा, '25 करोड़ रुपए, 30 करोड़ रुपए और 50 करोड़ रुपए कहां से आ रहे हैं? वे (बागी विधायक) अयोग्य करार दिए जाएंगे। उनकी राजनीतिक समाधि बन जाएगी।' '2013 की हार के बाद कौन गड़बड़ी कर रहा है। जिन लोगों ने अभी त्यागपत्र दिया है उनके साथ भी आगे यही होने वाला है।'

उन्होंने कहा कि होलसेल व्यापार एक समस्या है। यदि एक या दो सदस्य की खरीद फरोख्त होती तो समस्या नहीं होती। जो विधायक छोड़कर जा चुके हैं वे इस होलसेल के व्यापार में शामिल हैं। इसी बीच कांग्रेस सदस्यों ने बेंगलुरु शहर के रेसकोर्स अपार्टमेंट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि आरोपी विधायक यहां आए हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच किस तरह से धक्कामुक्की होती रही।

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत पर जल्द से जल्द वोटिंग की मांग वाली दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। इस मामले की सुनवाई कर रही पीठ से निर्दलीय विधायकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वास मत पर देरी कर रहे हैं। इस पर निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई स्थगित करते हुए अदालत ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष की ओर से न्यायालय को सूचित किया गया कि विश्वासमत की प्रक्रिया आज शाम तक पूरी हो जाएगी।

पीठ ने कहा कि इस मामले न्यायालय मुख्यमंत्री कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान के लिये इन विधायकों की याचिका पर अब बुधवार को सुनवाई करेगा। उधर, कर्नाटक के 13 बागी विधायकों को स्पीकर केआर रमेश कुमार ने पत्र लिखकर 11 बजे तक मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद विधायकों ने स्पीकर को पत्र लिखकर बंगलूरू विधान सौधा में उनके सामने पेश होने के लिए ज्यादा समय की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें चार हफ्ते का समय दिया जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख