ताज़ा खबरें
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
महाराष्ट्र में क्‍या सपा के नौ प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव! अखिलेश ने बुलाई बैठक
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल
सुरक्षा एजेंसियों से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- 'आपको खुली छूट है'
राजधानी की हवा सर्वाधिक प्रदूषित, उत्तर भारत के पांच शहरों में 300 पार

नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जेडीएस के विधायकों द्वारा राज्य में बनी नई सरकार के समर्थन करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि उनकी पार्टी के एक विधायक जीटी देवगौड़ा ने कहा था कि भाजपा सरकार को जेडीएस के कुछ विधायक अपना समर्थन दे रहे हैं। देवगौड़ा के इस दावे पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि हमारी पार्टी के कुछ विधायकों द्वारा भाजपा की नई सरकार को समर्थन देने की बात इन दिनों चर्चाओं में है। मैं आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि इस तरह की कोई भी बात पूरी तरह से आधारहीन है। हम कर्नाटक की जनता के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगी।

वहीं, एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि हम राज्य में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने जा रहे हैं। एक क्षेत्रिय दल होने के नाते हमें अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभानी है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

बंगलुरु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार "संवैधानिक या नैतिक तरीके" से नहीं बनी है। सिद्धारमैया ने इसे "खरीद-फरोख्त की जीत" करार दिया। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने भाजपा पर सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के दफ्तर का "दुरुपयोग" करने का आरोप लगाया। उन्होंने बंगलूरू में संवाददाताओं से कहा, "येदियुरप्पा राज्यपाल के पद का दुरुपयोग करके शपथ ले रहे हैं, यह संविधान के खिलाफ हैं, हालांकि उनके पास बहुमत नहीं है।"

समीकरण की व्याख्या करते हुए, उन्होंने कहा कि तीन विधायकों की अयोग्यता के बाद विधानसभा में संख्याबल 221 थी और इसका आधा 111 होता है। हालांकि, भाजपा के पास केवल 105 हैं। यह कहते हुए कि भाजपा को 111 विधायकों की सूची देनी है, सिद्धारमैया ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि मुंबई में कैंप कर रहे बागी विधायकों के नाम नहीं दिए जा सकते क्योंकि वे कांग्रेस और जद (एस) के थे। सिद्धारमैया ने पूछा, "यह (भाजपा की) संवैधानिक या नैतिक रूप से गठित सरकार नहीं है। तब वे (भाजपा) बहुमत साबित कैसे करेंगे?

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को चार हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करेगी। इस योजना के तहत छह हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बुनकरों के कर्ज माफ करने का भी ऐलान किया। यह रकम फिलहाल 100 करोड़ रुपये है। कैबिनेट बैठक के बाद यहां पत्रकारों से उन्होंने कहा कि दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें पहला है 'किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को दो किस्तों में चार हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करना। दूसरा फैसला है, बुनकरों के करीब 100 करोड़ रुपये के कर्ज की माफी।

येदियुरप्पा ने कहा कि किसान पुत्र होने के नाते सूखे से जूझ रहे किसानों की मदद करना उनकी प्रतिबद्धता में शामिल है। पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई फसल कर्ज माफी योजना को लेकर येदियुरप्पा ने कहा कि वह समीक्षा के बाद इस पर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) के साथ बदले की भावना के साथ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

बेंगलुरु: कर्नाटक में लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक गति‍रोध पर शुक्रवार शाम को विराम लगा। बीएस येद्द‍ियुरप्‍पा ने बेंगलुरु में राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह चौथी बार कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बने। इससे पहले कुमारस्‍वामी की सरकार विश्‍वासमत के दौरान सदन में हार गई थी। इसके बाद भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। शुक्रवार शाम को कर्नाटक के राज्‍यपाल वजूभाई वाला ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दि‍लाई। शपथ ग्रहण समारोह में अभी सिर्फ येद्द‍ियुरप्‍पा ने शपथ ली है। बाकी के मंत्री बाद में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग भी पहुंचे। हालांकि अब तक रोशन बेग की सदस्‍यता के मामले में फैसला नहीं हो पाया है। बीएस येद्दियुरप्‍पा इससे पहले वह अपने घर से भाजपा ऑफिस पहुंचे। यहां नेताओं और साथ‍ियों से मुलाकात के बाद येद्द‍ियुरप्‍पा ने बेंगलुरु के खाडू मल्‍लेश्‍वरा मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ साथी विधायक और पार्टी नेता भी थे। इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस की सरकार को विश्‍वासमत के दौरान सदन में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब भाजपा ने राज्‍य में सरकार बनाने का दावा किया है। भाजपा कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख