ताज़ा खबरें
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल
सुरक्षा एजेंसियों से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- 'आपको खुली छूट है'

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी संकट का आज अंत हो गया। मंगलवार को चर्चा के बाद आखिर विश्वासमत पर वोटिंग हुई। कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाए और इसी के साथ उनकी सरकार गिर गई। इस दौरान 19 विधायक गैरहाजिर रहे। सदन की संख्या 204 थी। सीएम कुमारस्वामी के भाषण के बाद विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग हुई। सभी विधायकों की गिनती हुई। बहुमत साबित नहीं कर पाए कुमारस्वामी। गिनती के बाद विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े यानी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई। विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े। येदियुरप्पा ने विधायकों को बधाई दी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधान सौदा में विश्वासमत पर बहस के दौरान अपनी बात रखते हुए सोशल मीडिया को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- “साल 2004 में आज की तरह ही, किसी के पास बहुमत नहीं था। मैं विपक्ष के नेताओं से यह कहना चाहता हूं कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहिए, जो सोशल मीडिया को चीजें शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया हमारे समाज को बर्बाद करने के लिए लाया गया है।”

कुमारस्वामी ने आगे कहा- “सोशल मीडिया पर लोग यह कह रहे हैं कि मैं ताज वेस्ट एंड में रह रहा हूं और जनता को लूट रहा हूं। मैं वहां क्या लूटूंगा? मैं इसके लिए तैयार हो रहा था। मैं सरकार को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा था क्योंकि इस सदन के कई नए नेताओँ ने मुझसे सरकार बचाने को कहा था।” कर्नाटक विधानसौदा में बहुमत को लेकर चल रही बहस के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने खुद को राज्य का एक्सीडेंटल सीएम बताया।

काफी मुश्किल घड़ी में सरकार बचाने की अपनी कड़ी मेहनत को बताते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उस वक्त हमने सरकार चलाई जब यह लगातार कयासबाजी हो रही थी कि सरकार गिर रही है।

उन्होंने कहा- पिछले करीब चौदह महीने से हमने उस स्थिति में सरकार चलाई है जब लगातार सरकार गिरने की कयासबाजी हो रही थी। मैं अथॉरिटीज को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने निश्चित समय-सीमा के साथ काम किया, जो भाजपा ने हमें दिया था। उन्होंने दिन-रात काम किया और अगर हमने इन महीनों के दौरान कुछ किया तो वे सब उनकी बदौलत किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख