ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

बेंगलुरु: कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ की मौत की जांच के लिए एक पुलिस दल गठित किया गया है। मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (मेंगलुरु दक्षिण उपसंभाग) टी कोडनडरम के नेतृत्व में एक दल गठित किया गया है। उन्होंने मेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे यह स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई। ’’ उन्होंने कहा कि बेंगलुरु गये एक पुलिस दल ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर ढेर सारी जानकारियां जुटायी हैं।

पाटिल ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में हम कुछ अन्य लोगों से पूछताछ करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि दो मोबाइल फोन- एक सिद्धार्थ के पास से और दूसरा उनकी कार से जब्त किये गये हैं और पुलिस उन्हें खंगालकर जानकारियां जुटा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के दामाद और अरबपति उद्योगपति सिद्धार्थ कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाला में नेत्रावति पुल के समीप से सोमवार को लापता हो गये थे। सरकारी एजेंसियों द्वारा काफी तलाश करने के बाद बुधवार सुबह उनका शव मिला था। बाद में गृह जिले चिकमंगलूर में सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया गया।

नई दिल्ली: कर्नाटक विधान सभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये गये कांग्रेस-जद (एस) के बागी नेताओं ने बृहस्पतिवार को विधान सभा अध्यक्ष के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। तत्कालीन मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले कुल 17 बागी विधायकों को सदन से अयोग्य ठहराया गया था। कुमारस्वामी का प्रस्ताव गिर गया था जिसके बाद बी एस येदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ था।

इससे पहले, कांग्रेस के दो बागी विधायक-रमेश एल जारकिहोली और महेश कुमाथल्ली तथा निर्दलीय नेता आर शंकर ने उन्हें अयोग्य घोषित करने के विधान सभा अध्यक्ष के 25 जुलाई के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत मे याचिका दायर की थी। तत्कालीन स्पीकर के आर रमेश कुमार ने 28 जुलाई को अन्य 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया था। कांग्रेस-जद(एस) सरकार के 29 जुलाई को गिरने के बाद, रमेश कुमार ने स्पीकर के तौर पर इस्तीफा दे दिया था।

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन सीसीडी (कैफे कॉफी डे) के मालिक वीजी सिद्धार्थ के गायब होने के 36 घंटे बाद उनका शव मिला है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ का शव मंगलुरू के हौजी बाजार के पास नेत्रावती नदी के किनारे से बरामद हुआ है। मंगलूरू पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा, 'हमें शव आज सुबह मिला। इसकी पहचान के लिए परिवार वालों को पहले ही सूचित किया जा चुका है। हम शव को वेनलॉक अस्पताल में स्थानांतरित कर रहे हैं। हम आगे की जांच जारी रखेंगे।'

बता दें, सिद्धार्थ पिछले 36 घंटे से लापता थे। उनके लापता होने से पहले उनके मोबाइल फोन पर आयकर विभाग की दर्जनों कॉल आई थीं। इसके अलावा कर्नाटक के ही दो उद्योगपति भी फोन पर लगातार उनके संपर्क में रहे। पुलिस को यह भी मालूम चला था कि पिछले सप्ताह वीजी सिद्धार्थ की कुछ लोगों के साथ बैठक हुई थी। यह बैठक घर या दफ्तर में नहीं, बल्कि किसी अन्य जगह रखी गई। मंगलुरू पुलिस को वीजी सिद्धार्थ के फोन की जांच में यह जानकारी मिली थी।

बेंगलुरु: 'कैफे कॉफी डे' (सीसीडी) के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं। पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ सक्लेश्पुर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा। वहीं, इस मामले में सिद्धार्थ द्वारा लिखा गया एक पत्र सामने आया है। इस लेटर में सिद्धार्थ ने कर्मचारियों और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को लिखा है कि सभी वित्तीय लेनदेन मेरी जिम्मेदारी है। कानून को मुझे और केवल मुझे जवाबदेह रखना चाहिए।

27 जुलाई को लिखे पत्र में सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे उन सभी लोगों को निराश करने का बहुत अफसोस है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। मैंने लंबे समय तक लड़ाई लड़ी, लेकिन आज मैंने हार मान ली क्योंकि मैं और दबाव नहीं बना सकता था। उन्होंने आगे लिखा कि मेरा इरादा कभी भी किसी को धोखा देने या गुमराह करने का नहीं था, मैं एक उद्यमी के रूप में विफल रहा हूं। यह मेरी ईमानदारी है। मुझे उम्मीद है कि किसी दिन आप मुझे समझेंगे, माफ करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख