ताज़ा खबरें
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
महाराष्ट्र में क्‍या सपा के नौ प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव! अखिलेश ने बुलाई बैठक
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल
सुरक्षा एजेंसियों से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- 'आपको खुली छूट है'
राजधानी की हवा सर्वाधिक प्रदूषित, उत्तर भारत के पांच शहरों में 300 पार

बेंगलुरु: कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने का दावा करने के लिए वे पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक में करीब तीन हफ्ते लंबे चले ड्रामे के बाद आखिरकार मंगलवार की शाम को उस इसका वक्त अंत हो गया, जब विश्वासमत के दौरान विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम रहने पर एचडी कुमारस्वामी की चौदह महीने पुरानी सरकार धराशयी हो गई।

येदियुरप्पा ने आरएसएस नेताओं के साथ राज्य मुख्यालय “केशव क्रुपा” में बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा- “मैं दिल्ली के निर्देश का इंतजार कर रहा हूं। मैं किसी भी वक्त पार्टी विधायकों की बैठक कर राजभवन (दावे के लिए) जा सकता हूं। मैं इसके लिए इंतजार कर रहा हूं।” येदियुरप्पा ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आशीर्वाद और सहयोग के चलते ही तालुक से राज्य स्तर के नेता और उसके बाद मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा- “अगला कदम उठाने से पहले मैं यहां पर संघ परिवार के बड़ों के आशीर्वाद लेने आया हूं।”

बेंगलुरु: जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक के हुए राजनीतिक घटनाक्रम के लिए सीधे तौर पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने कहा, "कर्नाटक में जिस तरह से चीजें घटित हुई हैं, मैंने अपने राजनीतिक करियर में कभी नहीं देखा। जिस तरह से एक राष्ट्रीय पार्टी, भाजपा के नेतृत्व ने इस तरह से विधायकों के खरीद-फरोख्त की इजाजत दी, मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा।"

बता दें कि करीब एक महीने से कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर आशंका जताई जा रही थी। मंगलवार देर शाम आखिरकार इसका पटाक्षेप हो गया। कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे से लड़खड़ाई 14 महीने पुरानी एचडी कुमारस्वामी सरकार विधानसभा में हुए विश्वास मत परीक्षण में नाकाम होने के बाद सत्ता से बाहर हो गई। एचडी देवगौड़ा ने कहा, "कर्नाटक सरकार मंगलवार को विश्वास मत हार गई। हमें अंतिम गठबंधन सरकार होने पर कोई अफसोस नहीं है। हम पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों सहित किसी पर भी आरोप नहीं लगा रहे हैं।"

बेंगलुरु: कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने राज्य की एच डी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार के विश्वास मत खोने के बाद कहा कि अब से विकास के नये युग की शुरुआत होगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार येदियुरप्पा ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है। लोग कुमारस्वामी सरकार से तंग आ चुके थे।" येदियुरप्पा ने कहा, "मैं कर्नाटक की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब से विकास के नये युग की शुरुआत होगी।"

तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने कहा कि उनका ध्यान सूखे तथा अन्य परेशानियों का सामना कर रहे किसानों पर होगा। उन्होंने कहा, "हमारे किसान सूखे और अन्य समस्याओं से परेशान हैं। हम कर्नाटक की जनता को आश्वासन देते हैं कि आने वाले दिनों में हम किसानों को और अधिक महत्व देंगे ताकि वह खुशहाल जीवन जी सकें।" उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद वह इस संबंध में जल्द से जल्द एक उचित फैसला लेगी। कर्नाटक की कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार विश्वासमत खोने के बाद गिर गई। 99 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मत दिया।

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी संकट का आज अंत हो गया। मंगलवार को चर्चा के बाद आखिर विश्वासमत पर वोटिंग हुई। कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाए और इसी के साथ उनकी सरकार गिर गई। इस दौरान 19 विधायक गैरहाजिर रहे। सदन की संख्या 204 थी। सीएम कुमारस्वामी के भाषण के बाद विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग हुई। सभी विधायकों की गिनती हुई। बहुमत साबित नहीं कर पाए कुमारस्वामी। गिनती के बाद विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े यानी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई। विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े। येदियुरप्पा ने विधायकों को बधाई दी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधान सौदा में विश्वासमत पर बहस के दौरान अपनी बात रखते हुए सोशल मीडिया को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- “साल 2004 में आज की तरह ही, किसी के पास बहुमत नहीं था। मैं विपक्ष के नेताओं से यह कहना चाहता हूं कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहिए, जो सोशल मीडिया को चीजें शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया हमारे समाज को बर्बाद करने के लिए लाया गया है।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख