ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बेंगलुरू: कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल के आत्महत्या मामले में राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपना त्यागपत्र सौंपा। ईश्वरप्पा ने कल ही इस्तीफा देना का एलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वो शुक्रवार को मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।अपने इस्तीफे से पहले प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायत राज (आरडीपीआर) मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने शुक्रवार को अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह एक साजिश के तहत अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से बेगुनाह साबित होकर निकलेंगे और निश्चित रूप से दोबारा मंत्री बनेंगे।

ईश्वरप्पा के खिलाफ पुलिस ने ठेकेदार संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। ईश्वरप्पा ने कहा, 'मेरे खिलाफ एक आरोप लगाया जा रहा है, क्या मुझे इससे बेदाग बाहर आना चाहिए या नहीं... अगर जांच जारी रहने के दौरान मैं मंत्री बना रहता हूं तो यह महसूस होगा कि मैं उसको प्रभावित कर सकता हूं। इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

बेंगलुरू: एक ठेकेदार के खुदकुशी मामले को लेकर विवादों में आए कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्‍वरप्‍पा शुक्रवार को इस्‍तीफा देंगे। ईश्‍वरप्‍पा ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'कल मैं अपने इस्‍तीफे का पत्र मुख्‍यमंत्री को सौंप दूंगा। मैं सभी को सहयोग के लिए धन्‍यवाद देता हूं।' गौरतलब है कि बोम्‍मई सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ईश्‍वरप्‍पा पर एक कांट्रेक्‍टर संतोष पाटिल ने "कमीशन" मांगने के आरोप लगाए थे। पाटिल ने कथित तौर पर मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी।

संतोष के पाटिल का शव निजी लॉज के एक कमरे में मिला था। इस ठेकेदार ने व्‍हाट्सएप संदेश में ईश्‍वरप्‍पा पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाते हुए उडुपी में कथित तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली थी। इस संदेश में उन्‍होंने आरोप लगाया था कि उसकी मृत्यु के लिए ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं। मामला सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से लगातार ईश्‍वरप्‍पा के इस्‍तीफे की मांग की जा रही है।

नई दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहीं 17 वर्षीय लड़की ने आज मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से नए सिरे से अपील करते हुए कहा है कि आपके पास अभी भी हमारे भविष्य को बर्बाद होने से रोकने का मौका है। अपील में राज्य स्तरीय कराटे चैंपियन आलिया असादी ने कहा कि हिजाब या हेडस्कार्फ पर प्रतिबंध से कई छात्राएं प्रभावित होंगी, जो इस महीने के अंत में होने वाली प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा में शामिल होना चाहती हैं।

सीएम बोम्मई को टैग करते हुए आलिया असादी ने ट्वीट किया कि आपके पास अभी भी हमारे भविष्य को बर्बाद होने से रोकने का मौका है। आप हमें हिजाब पहनकर परीक्षा लिखने की अनुमति देने का निर्णय ले सकते हैं। कृपया इस पर विचार करें। हम इस देश का भविष्य हैं।

आलिया असादी उन याचिकाकर्ताओं में से एक हैं, जिन्होंने राज्य के हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। हिजाब प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले से निराश होने के बाद उन्होंने अब सर्वोच्च न्यायालय पर अपनी उम्मीदें टिका दी हैं।

बेंगलुरु/नई दिल्ली: ठेकेदार खुदकुशी मामले में कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्‍वरप्‍पा की परेशानियां बढ़ती जा रही है। हालांकि उन्‍होंने कहा है कि वे इस्‍तीफा नहीं देंगे। ईश्‍वरप्‍पा की यह बात मामले में ठेकेदार के परिजनों की शिकायत पर पुलिस की ओर से मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आयी है। इस ठेकेदार ने व्‍हाट्सएप संदेश में ईश्‍वरप्‍पा पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उडुपी में कथित तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली थी। बेलगावी जिले के संतोष के पाटिल का शव निजी लॉज के एक कमरे में मिला था। अपने सुसाइड नोट में उन्‍होंने आरोप लगाया कि उसकी मृत्यु के लिए ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं।

मामले में संतोष पाटिल के भाई की शिकायत पर एफआईआर में मंत्री पर संतोष को आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है और उन्‍हें आरोपी नंबर एक बताया गया है। ईश्‍वरप्‍पा के सहयोगी बासवराज और रमेश का भी एफआईआर में नाम है। मंत्री ने कहा, "संतोष पाटिल अपने काम का नॉर्म्‍स का पालन किए बिना पेमेंट चाहते थे। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, क्‍या आप, सत्ता में होते तो वर्क ऑर्डर के बिना पेमेंट करते।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख