ताज़ा खबरें
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

बेंगलुुरु: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के दौरान एक मार्च को यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की गोलाबारी की चपेट में आकर मौत हो गई थी। ज्ञानगौदर का शव सोमवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान उनके परिवार के सदस्‍यों के साथ कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई और राज्‍य सरकार के आला अधिकारी मौजूद थे। नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर खारकीव में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।

परिवार के सदस्यों ने नवीन को अंतिम विदाई दी और उसके बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्‍मई ने पार्थिव देह पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

नवीन के पार्थिव शरीर को लेकर विमान सुबह करीब 3 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरा, जहां से उनकी पार्थिव देह को कर्नाटक के हावेरी जिले में स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया।

बोम्मई ने हवाई अड्डे के बाहर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "मैं यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के शव को वापस लाने के प्रयास के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उसे गोलाबारी में खो दिया।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख