ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली है। मंगलवार को ट्रैफिक कंट्रोल को एक मैसेज आया, जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी। सूत्रों ने बताया कि मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की। पुलिस सूत्रो के अनुसार, मैसेज करने वाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले, तो सलमान खान को जान से मार देगा।

सलमान को 18 अक्टूबर को भी मिली थी जान से मारने की धमकी

गौरतलब है कि हाल के दिनों में सलमान खान को कई बार जान मारने की धमकी मिली है। हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली थी, जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था। बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को बीते 14 दिनों में जान से मारने की 3 धमकियां मिल चुकी है। बाबा सिद्दीकी हत्या कांड के बाद लगातार सलमान को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। पहली धमकी 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्स ऐप नंबर पर भेजी गई थी, जिसमें मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय बाद 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को ये व्हाट्सएप मैसेज मिला था। उसमें कहा गया था कि अगर सलमान खान ने सिद्दीकी की हत्या के पीछे माने जाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ अपनी दुश्मनी खत्म करने के लिए ₹5 करोड़ का भुगतान नहीं किया, तो उनका भी राजनेता के जैसा ही अंजाम होगा।

20 साल के लड़के ने दी थी धमकी

जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के कर्मचारी की ओर से इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी मामले में नोएडा से 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी का नाम गुफरान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये धमकी भरा कॉल सिर्फ पैसे मांगने के लिए किया गया था। हालांकि, मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है, हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है।

पप्पू यादव ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

पूर्णिया के सांसद ने शाह को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र को मीडिया के साथ साझा किया, जिसकी प्रतियां बिहार के मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों को भेजी गई हैं। इक्कीस अक्टूबर को लिखे गए इस पत्र को सोमवार को सार्वजनिक किया गया, जब मीडिया के एक वर्ग ने बिश्नोई के एक कथित सहयोगी द्वारा दुबई के नंबर से की गई कॉल की ऑडियो क्लिप प्रसारित की। अपने 'वाई' श्रेणी के सुरक्षा कवर को 'जेड' श्रेणी में अपग्रेड करने की मांग के अलावा, यादव ने बिहार भर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में शिरकत के दौरान 'पुलिस एस्कॉर्ट' की भी मांग की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख