ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

हुबली: ‘सरल वास्तु' से मशहूर हुए चंद्रशेखर गुरुजी की कर्नाटक के हुबली में एक होटल में मंगलवार को छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि होटल के ‘रिसेप्शन' क्षेत्र में दो लोग गुरुजी को लगातार कई बार छुरा घोंप रहे हैं। हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया है। घटना की जानकारी मिलते ही हुबली के पुलिस आयुक्त लाभू राम मौके पर पहुंचे।

चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो लोग उनकी प्रतीक्षा करते नजर आते हैं। एक बार जब वे कुर्सी पर बैठ जाते हैं तो एक शख्स आशीर्वाद लेने के बहाने उठता है और उनके पैर छूता है। इसी दौरान दूसरा शख्स उन्हें छुरा मारना शुरू कर देता है, जिसे वह अपने कपड़ों में छुपाकर लाया था। उसके बाद दोनों हत्यारे उनके शरीर पर छुरे के कई वार करते हैं। इस दौरान गुरुजी दर्द से कराहते हैं और अपने बचाव की कोशिश करते हैं।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने केंद्र सरकार की ओर से कॉन्टेंट को हटाने के आदेश को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी है। मंगलवार को ट्विटर ने भारत सरकार के 2021 में दिए गए आदेश के खिलाफ अदालत का रुख किया। बीते साल केंद्र सरकार ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से कुछ कॉन्टेंट को हटाने को कहा था। इनमें से कुछ पोस्ट्स कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी भी थीं। जिन लोगों के अकाउंट्स में पब्लिश सामग्री को हटाने के लिए कहा था, उनमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा और विनोद कापड़ी शामिल थे।

सरकार की ओर से बीते साल जनवरी और अप्रैल में ये नोटिस जारी किए गए थे। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी मिनिस्ट्री का कहना था कि यदि इन ट्वीट्स को नहीं हटाया गया तो फिर ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार का कहना था कि आदेश का उल्लंघन करने पर ट्विटर के मुख्य अनुपालन अधिकारी पर आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। इन्हीं आदेशों को चुनौती देते हुए ट्विटर ने अब कर्नाटक हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री मोदी के बेंगलुरु दौरे से पहले 23 करोड़ की लागत से तैयार की गई सड़क एक बारिश भी नहीं झेल पाई। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने हाल ही में सड़क का निर्माण किया था। महानगर पालिका ने 3.6 किलोमीटर इस सड़क को बनाया था जो कि बेंगलुरु विश्वविद्यालय कैंपस का हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी इसी सड़क से सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स पहुंचे थे।

एक रात की बारिश के बाद यह सड़क बैठ गई। सड़क के बीचोबीच बड़ा गड्ढा हो गया। जहां सड़क क्षतिग्रस्त हुई है वह जगह विश्वविद्यालय कैंपस के ही पास है। सड़क पर गुजरने वाले लोग इस नई सड़क को हाल देखकर आश्चर्य में पड़ जाते हैं और व्यवस्था को कोसते हुए चले जाते हैं।

यहां से गुजरने वाले अनंत सुब्रमण्यम ने कहा, आने-जाने वाले लोगों ने कई बार शिकायत की थी लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। कोई और चारा न देखकर गड्ढे के पास एक बैरिकेड रख दिया गया। यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब रोड में इतना बड़ा गड्ढा हो गया है।

मांड्या: कर्नाटक में जेडीएस के एक विधायक ने एक कॉलेज के प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ दिया। ये सारा वाकया वीडियो में कैद हो गया। दरअसल, जेडीएस विधायक एम. श्रीनिवास एक कॉलेज के दौरे पर थे औऱ वो अपना आपा खो बैठे, जब कॉलेज के प्रिंसिपल कंप्यूटर लैब के लिए चल रहे विकास कार्यो के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे। वीडियो में मांड्या के विधायक एम. श्रीनिवास ने नलवाड़ी कृष्णराजा वाडियार आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़े।

चश्मदीदों के मुताबिक, पुनर्निर्मित आईटीआई कॉलेज के उद्घाटन के दौरान प्रयोगशाला में काम के बारे में प्राचार्य नागानंद द्वारा जानकारी नहीं देने पर श्रीनिवास भड़क गए। जद (एस) विधायक ने उन्हें डांटा और एक महिला सहित अपने सहयोगियों और स्थानीय राजनेताओं के सामने उन्हें दो बार थप्पड़ मारे।

यह घटना मांड्या की है जो 20 जून को हुई थी। वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख