ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बेंगलूरु: कर्नाटक मांड्या जिले के श्रीरंगपटना शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। यह शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। यह कदम विश्व हिन्दू परिषद (​विहिप) के आज के 'श्रीरंगपटना चलो' के आह्वान को देखते हुए उठाया गया है। विहिप के आह्वान को देखते हुए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। चार चेक पोस्ट लगाए गए हैं। एसपी एन यतीश की मौजूदगी में रूट मार्च भी निकाला गया।

आज नहीं लगेगा बाजार

डिप्टी कमिश्नर अश्वथी एस ने बताया कि आमतौर पर हर शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार आज नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि आज श्रीरंगपटना की 5 किलोमीटर की सीमा में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा, 'आज मस्जिद रोड को बंद कर दिया गया है। लोगों को मस्जिद में जाने की इजाजत नहीं है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।'

बेंगलुरु: कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीट के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं। एक सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। चौथी सीट जीतने के लिए पर्याप्त संख्या में वोट नहीं होने के बावजूद, राज्य के सभी तीन राजनीतिक दलों- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने इस सीट के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं। राज्य से राज्यसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं- भाजपा से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कन्नड़ फिल्म अभिनेता से नेता बने जग्गेश और निवर्तमान विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) लहर सिंह सिरोया, जबकि कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और राज्य महासचिव मंसूर अली खान और जद (एस) के पूर्व सांसद डी कुपेंद्र रेड्डी शामिल हैं।

उम्मीदवारों में सीतारमण और जयराम रमेश राज्य से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। जद (एस) द्वारा संसद के उच्च सदन के लिए रेड्डी के निर्वाचन को सुनिश्चित करने के लिए समर्थन मांगने के बावजूद, कांग्रेस ने नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन शुक्रवार को अपने दूसरे उम्मीदवार खान का नामांकन वापस नहीं लिया और अपने सभी विधायकों को पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए एक व्हिप जारी किया है।

बेंगलुरु: कर्नाटक पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह को नाराजगी का सामना करना पड़ा। खबर है कि कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं पर स्याही फेंकी गई। टिकैत का कहना है कि किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने उनपर स्याही फेंकी थी। राजधानी बेंगलुरु में जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ।

हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन ने जानकारी दी कि बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में टिकैत पर स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकैत और सिंह कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े वीडियो को लेकर सफाई दे रहे थे। यह स्टिंग ऑपरेशन एक चैनल ने किया था, जिसमें कोडिहल्ली पैसों की मांग करते नजर आ रहे थे।

टिकैत ने 'स्याही हमले' के आरोप राज्य सरकार पर लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'यहां स्थानीय पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी। यह सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है।'

बेंगलुरु: कर्नाटक विधान परिषद की सात सीटों के द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को निर्विरोध संपन्न हो गए। इनमें से भाजपा को 4, कांग्रेस को 2 और जेडीएस को एक सीट मिली।

भाजपा के लक्ष्मण सावदी, हेमलता नायक, एस केशवप्रसाद और सी नारायणस्वामी, कांग्रेस के एम नागराजू यादव और के अब्दुल जब्बार और जेडीएस के टीए सरवाना निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कर्नाटक विधानसभा की सचिव एम.के. विशालाक्षी ने बताया कि इन सातों सीटों के लिए चुनाव 3 जून को प्रस्तावित थे, लेकिन शुक्रवार को नामवापसी के अंतिम दिन सिर्फ उम्मीदवार मैदान में बचे, इसलिए सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

अब कर्नाटक के उच्च सदन में भाजपा के बहुमत हासिल करने का रास्ता साफ हो गया है। निर्वाचित उम्मीदवारों में भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी, पार्टी की राज्य इकाई की सचिव हेमलता नायक व एस केशवप्रसाद और अनुसूचित जाति मोर्चे की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी. नारायणस्वामी शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख