ताज़ा खबरें
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): झारखंड विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने डॉ. रविंद्र कुमार राय को झारखंड बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। डॉ. राय झारखंड के कोडरमा से बीजेपी के सासंद भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले डॉ. राय के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल होने की अफवाह भी उड़ी थी। हालांकि, उन्होंने इस खबर का खंडन भी क दिया था। डॉ. राय मौजूदा समय में वर्तमान हुडको के निदेशक हैं। हालांकि वह पहले झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान

झारखंड विधानसभा दो चरणों में कराया जाना है। आयोग ने चुनाव की तारीखों का कुछ दिन पहले ही एलान किया था। राज्य में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को पर्चों की जांच की जाएगी। जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख