ताज़ा खबरें
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है। आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि सेना के लिए काम कर रहे दो मजदूरों की भी मौत हुई है। वहीं दो जवान घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एलओसी के पास बोटापत्थर गुलमर्ग के नागिन पोस्ट इलाके के पास सेना की एक गाड़ी पर हमला हुआ। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि, सेना की ओर से पुष्टि का इंतजार है। सूत्रों का कहना है कि यह घुसपैठ की कोशिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया

वहीं, इस हमले पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, बारामूला में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं और गहरा दुख हुआ, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई। इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।

आतंकियों ने एक मजदूर को भी बनाया निशाना

यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ, जब कुछ घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर के गंदरबाल जिले में एक मजदूर पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। घायल मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रीतम के रूप में हुई है।

तीन दिन पहले हुए हमले में हुई थी 7 लोगों की मौत

इससे तीन पहले गंदरबाल में ही आतंकियों ने टनल बनाने में लगे मजदूरों के हाउसिंग कैंप में हमला किया था। इस हमले में 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख