नई दिल्ली: भारतीय टीम अगले महीने चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया। इसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। बता दें कि, भारतीय टीम का यह दौरा आठ नवंबर से शुरू होगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।
अनुभवियों और युवाओं का मिश्रण
चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के कौशल के साथ तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और विजयकुमार विशक जैसे उभरते सितारों को शामिल किया गया है।
हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। अब टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। रमनदीप सिंह और विजयकुमार विशक जैसे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और इंडिया ए के लिए प्रभावित करने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
मयंक यादव चोट के कारण बाहर
भारतीय टीम के इस दौरे पर तेज गेंदबाज मयंक यादव नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वह चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। मालूम हो कि, हाल ही में पीठ की चोट से उबरकर भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के जरिए वापसी करने वाले मयंक ने दो मैचों में दो विकेट लेकर प्रभावित किया था। माना जा रहा था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मौका मिल सकता है, लेकिन अब उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
शिवम भी नहीं होंगे हिस्स
इस दौरे पर भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे भी नहीं जाएंगे। वह पीठ की चोट के कारण खेल से बाहर हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी वह बाहर हो गए थे। भारतीय टीम को दुबे की अनुपस्थिति खलने वाली है। उनका स्क्वॉड में नहीं होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी पावर-हिटिंग और गेंदबाजी की बहुमुखी प्रतिभा भारत की लाइनअप में गहराई देती है।बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि रियान पराग सीधे कंधे की चोट के इलाज के लिए फिलहाल एनसीए में हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
मैच------------ तिथि------------स्थान
पहला टी20 08 नवंबर, शुक्रवार डरबन
दूसरा टी20 10 नवंबर, रविवार ग्कबेर्हा
तीसरा टी20 13 नवंबर, बुधवार सेंचुरियन
चौथा टी20 15 नवंबर, शुक्रवार जोहान्सबर्ग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।