ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के वलसाड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सार्टिफिकेट देने के बाद कहा कि उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर तोहफा देकर काफी खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली से एक रुपये निकलता है तो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है। पूरे सौ पैसे पहुंचते हैं। अब बेईमानी पूरी तरह से बंद हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंन सरकारी ठेकेदारों पर नहीं बल्कि परिवार पर भरोसा किया। हमने बैंकों को गरीब के घर के आगे ला खड़ा किया है।

उन्होंने कहा- "देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है।" पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहें है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना से हर घर में बिजली कनेक्शन होगा।

वलसाड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के वलसाड प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वितों को सार्टिफिकेट दिया। वलसाड के कार्यक्रम में इस योजना के तहत पांच जिलों वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग जिले के लाभार्थी जुटे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विकास कार्यक्रमों के तहत चुने गए लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और रोजगार पत्र सौंपा। इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शामिल है। जबकि, शेष जिलों के लाभार्थी वीडियो लिंक के माध्यम से वलसाड में आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़े।

अपने इस गुजरात दौरे में वे प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से भी अधिक लाभार्थियों के सामूहिक ई-गृह प्रवेश समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का जूनागढ़ में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने का कार्यक्रम है। वे गांधीनगर में गुजरात फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

सूरत: पाटीदार आरक्षण नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के खिलाफ सूरत के पाटीदार बाहुल्य इलाके वराछा के योगी चौक में रविवार रात को बीआरटीएस की बस में आगजनी और तोडफ़ोड़ की गई। इतना ही नहीं वराछा इलाके में ही बस स्टेंड को भी निशाना बनाया गया। इस घटना के बाद सूरत पुलिस ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा का कहना है कि हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा। 

इन घटनाओं के सामने आने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि असामाजिक तत्वों के जरिये सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हर किसी से मेरी विनती है कि शांति बनाये रखे। विरोध अहिंसक होता है, हिंसा को मेरा समर्थन नहीं है।

बता दें कि हार्दिक पटेल 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने वाले थे। इसके लिए उन्होंने अहमदाबाद की चार अलग-अलग जगहों पर उपवास करने की अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉपोर्रेशन और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से इजाजत मांगी थी।

अहमदाबाद: कांग्रेस समर्थित पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल को आज अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यहां उनके आवास के पास से उस समय हिरासत में ले लिया जब वह बिना अनुमति के अनशन के लिए निकल रहे थे। क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर एस एल चौधरी ने बताया कि हार्दिक और उनके आठ अन्य साथियों जिसमें पास के पूर्व संयोजक मनोज पनारा, धार्मिक मालविया और अल्पेश कथिरिया भी शामिल हैं, को सोला भागवत/एसजी हाईवे के पास स्थित उनके आवास से निकलते समय हिरासत में लिया गया। वे बिना अनुमति के अनशन के लिए कार से निकोल की तरफ जाने वाले थे।

चौधरी ने बताया कि हार्दिक और आठ अन्य को हिरासत में लिया गया है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि किसानों की कर्ज माफी और पाटीदार आरक्षण के मुद्दे को लेकर हार्दिक ने 25 अगस्त से यहां निकोल क्षेत्र अथवा किसी अन्य इलाके में अनशन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी और ऐसा नहीं होने पर उन्होंने इसके विरोध में आज से अपने 500 समर्थकों के साथ निकोल इलाके में एक दिन का सांकेतिक उपवास करने की घोषणा की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख