ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: क्या आप कल्पना कर सकते है की महज 3 घंटे में 150 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का चंदा इकठ्ठा किया जा सकता है, भले ही ये आपको नामुमकिन सा लगे लेकिन गुजरात के पाटीदारों ने यह कर दिखाया है। गुजरात में पाटीदारों के विश्व उमिया फाउंडेशन (वीयूएफ) ने मंदिर और कम्युनिटी कॉम्प्लेक्स के लिए महज 3 घंटे में 150 करोड़ रुपए जुटा लिए।

आपको बता दें कि रविवार को पाटीदार समाज के लोगों ने वीयूएफ की पहली बैठक बुलाई थी। इसमें लोगों से अहमदाबाद में 40 एकड़ में बनाए जाने वाले उमियाधाम मंदिर के लिए दान की अपील की गई थी और देखते ही देखते 150 करोड़ से भी ज्यादा दान मिल गया। लोगों ने दिल खोलकर औसतन हर मिनट 84 लाख रुपए दान दिया. एकत्र हुए इस दान से उमियाधाम में कड़वा पाटीदारों की कुलदेवी उमिया माता का भव्य मंदिर बनेगा। इसके साथ यहां अस्पताल, स्पोर्ट्स और कल्चर कॉम्प्लेक्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और लड़के-लड़कियों के लिए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब एक हजार करोड़ रुपए है। अमेरिका में होटल चलाने वाले सीके पटेल इसके संयोजक हैं।

उन्होंने बताया कि उमिया फाउंडेशन ने 100 करोड़ रुपए जुटाने की अपील की थी, पर 150 करोड़ का दान मिला। किसी सामाजिक कार्य के लिए इतने कम समय में सबसे ज्यादा रकम जमा की गई है। 150 करोड़ की रकम में 51 करोड़ मुंबई के पटेल परिवार ने दिए। यह परिवार कुछ साल पहले मेहसाणा से मुंबई शिफ्ट हुआ था। परिवार ने गोरेगांव में 7 साल पहले उमिया माता के मंदिर के लिए जमीन भी दे चुका है। हरिद्वार में उमिया धाम बनाने के लिए 71 लाख रुपए दान किए थे।

गौरतलब है कि ये वही पाटीदार समाज है जिसे आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर हार्दिक पटेल पिछले तीन सालो से सरकार की नींद हराम किए हुए है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख