ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर के ओढव इलाके में करीब दो दशक पहले एक सरकारी आवासीय योजना के तहत बनी चार मंजिला इमारतें ढह गई, जिसमें अब तक छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दो अन्‍य लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव दल ने आज एक व्‍यक्ति का शव मलबे से निकाला है। गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि एनडीआरएफ तथा स्थानीय दमकल विभाग की टीमों को मलबे से लोगों को निकालने के लिए तैनात किया गया है। ये इमारत चार मंजिला थी।

चीफ एडिशनल फायर ऑफिसर ने बताया कि दस लोगों के फंसे होने की आंशका है और दो लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। इस बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे जिनको मकान खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका था। उन्‍होंने कहा कि बाद में यह पता किया जाएगा कि वे लोग फिर से इस बिल्डिंग में कैसे घुसे। अहमदाबाद के गांधी नगर से दो एनडीआरएफ की दो टीमें रवाना हो चुकी हैं।

अहमदाबाद: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को अपने फार्महाउस में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। इससे पहले गुजरात सरकार ने प्रदर्शन के लिए विभिन्न स्थानों की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता ने अपने फार्महाउस में पूजा के बाद कई कांग्रेस विधायकों और अपने समर्थकों की उपस्थिति में दोपहर तीन बजे भूख हड़ताल शुरू की। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। यह परिसर में आने जाने वालों की तलाशी ले रहे थे। 

हार्दिक पटेल के फार्म हाउस में उपस्थित लोगों में दोराजी से कांग्रेस विधायक ललित वसोया, पाटन से कीर्ति पटेल, टनकारा से ललित कगाथरा, मोरबी से ब्रजेश मेरजा और उंझा से आशा पटेल शामिल रहे। वसोया ने कहा कि वह अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ रविवार से सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनको अनुमति देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह उनके आंदोलन को विफल करने की कोशिश कर रही है।

अहमदाबाद: गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के शनिवार से प्रस्तावित आमरण अनशन को अब तक अनुमति नहीं मिली है। वह एसजी हाईवे के निकट स्थित अपने आवास पर अनशन करेंगे। उधर, हार्दिक ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर उनके समर्थन के लिए गुजरात के अलग-अलग हिस्सों से अहमदाबाद आने का प्रयास कर रहे उनके समर्थकों को पकड़ा जा रहा है।

इस बीच, हार्दिक के खिलाफ यहां रामोल इलाके में भाजपा के पार्षद परेश पटेल के घर पर हुए हमले से जुड़े मामले की सुनवाई शुक्रवार को जज की अनुपस्थिति के कारण टल गई। इस प्रकरण में राज्य सरकार ने उनके आचरण के चलते उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी दाखिल की है। हार्दिक ने इस मामले में जमानत की शर्त में सुधार का आग्रह किया है ताकि उन्हें मुकदमे की सुनवाई के दौरान रामोल इलाके में प्रवेश मिल सके।

जूनागढ़ (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि यदि ''स्वच्छ भारत जैसा कार्यक्रम 70 साल पहले शुरू किया गया होता, तो देश अब तक रोग मुक्त हो गया होता। मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता है, जबकि इन कार्यक्रमों का लक्ष्य स्वस्थ राष्ट्र बनाना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के चलते भारत में तीन लाख बच्चों की जान बची।

मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिला में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ''डब्ल्यूएचओ की एक हालिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि स्वच्छता के चलते भारत में तीन लाख बच्चों को मरने से बचाया जा सका...। स्वच्छता अभियान सीधे तौर पर स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। उन्होंने गुजरात मेडिकल एंड एजुकेशन रिसर्च सोसाइटी के एक नव निर्मित अस्पताल सहित विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन करने के बाद यह कहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख