ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

पुलवामा: पुलवामा के पंजगाम में हुए आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद हुए है। आतंकियों के साथ सेना की ये मुठभेड़ कल शाम से चल रही थी। सेना फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चला रही है ताकि इन आतंकियों के अगर कोई साथी छुपा है उसे भी भागने का मौका ना मिले। मारे गए आतंकी स्थानीय आतंकी संग्ठन हिजबुल मुजाहद्दीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान डोगरीपुरा के अशफाक अहमद डार, ताहब का इशफाक अहमद बाबा और बराव बंडियान के हसीब अहमद पहला उर्फ पल्ला के तौर पर हुई है।

उधमपुर (जम्मू कश्मीर): जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को उसी तरह से आतंकवाद की समस्या का समाधान करना चाहिए जैसे अन्य देश जो आतंकवाद के मुकाबले के लिए साथ आ रहे हैं। महबूबा ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान दोनों को आतंकवाद और युवाओं में अलगाव की भावना की समस्या का समाधान करना चाहिए। यदि हम इसी तरह से लड़ते रहे तो ये हमारे अस्तित्व के लिए खतरा उत्पन्न करेगा।’ उन्होंने मुस्लिम देशों को आतंकवाद के सबसे अधिक पीड़ित बताते हुए कहा, ‘पूरे विश्व में देश नजदीक आ रहे हैं, आतंकवाद सभी देशों के लिए सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर उभरा है। मुस्लिम देश आतंकवाद से सबसे अधिक पीड़ित हैं।’ उन्होंने शांति पहलों पर जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर उभरा है और ‘‘दुश्मनी पर खर्च की जाने वाली राशि का इस्तेमाल अच्छे उद्देश्य के लिए होना चाहिए।’ उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता बहाली का स्वागत किया। महबूबा ने कहा, ‘यह अच्छा है कि वार्ता फिर से बहाल हो गई है। आतंकवाद हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। देखिये सीरिया, लीबिया और पाकिस्तान में क्या हो रहा है।

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए यहां से करीब 99 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा जिले के लोलाब में मुठभेड़ में आज तीन आतंकवादियों को मार गिराया तथा भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि पुत्शाई इलाके में मुठभेड़ उस समय शुरू हुयी जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मी वहां गए थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि तीन आतंकवादियों का मारा जाना कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादी धड़ों के लिए एक बड़ा झटका है। रक्षा प्रवक्ता ले़ कर्नल एन एन जोशी ने कहा कि आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में तीन एके 47 राइफल, तीन यूबीजीएल, 387 एके 47 कारतूस, 10 एके 47 मैग्जीन शामिल हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

कटरा (जम्मू कश्मीर): जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बाहर से आए छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आए छात्र हमारे अतिथि की तरह है। इसलिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए और उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। कटरा के वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश की पहचान आपसी भाईचारा है। भारत की पहचान भाईचारा और धर्मनिरपेक्षता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए छात्रों के साथ अतिथि देवो भव: की भावना से उनका सम्मान करना चाहिए। क्योंकि जब ये छात्र लौटते (जम्मू-कश्मीर से) हैं तब वह गुडविल एंबैसडर होते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख