ताज़ा खबरें

जम्मू: पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के जारी रहने पर अनिश्चितता बने रहने के बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि पेशकश की जाए तो उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए बीजेपी से गठबंधन पर विचार करने के लिए तैयार है। फारूक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, यदि ऐसा प्रस्ताव आता है तो नेशनल कांफ्रेंस कार्य-समिति (की बैठक) बुलाएगी और इस पर चर्चा करेगी। यदि ऐसे हालात पैदा होते हैं तो नेशनल कांफ्रेंस इस पर विचार कर सकती है, क्योंकि हमने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। हमारे दरवाजे खुले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने पूछा था कि यदि उन्हें बीजेपी की ओर से राज्य में गठबंधन सरकार बनाने का प्रस्ताव मिलता है, तो उनकी पार्टी का रुख क्या होगा।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर नौ दिन का गतिरोध समाप्त होने के पहले संकेत के तहत पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कल (रविवार) अपनी पार्टी के विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक बुलायी है। इस बैठक में आगे के कदम और भाजपा के साथ गठबंधन करने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। अपने पिता एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की सात जनवरी को हुई मृत्यु के बाद महबूबा पहली बार पार्टी बैठक की औपचारिक रूप से अध्यक्षता करेंगी। महबूबा सरकार गठन के मामले में अपने पत्ते नहीं नहीं खोल रही है जिसके कारण अटकलें लगायी जा रही है। पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘पीडीपी अध्यक्ष ने कल दोपहर अपने आवास पर पार्टी के विस्तारित कोर समूह की बैठक बुलाई है।’’ उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी सांसदों, पूर्व मंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। राज्य में नौ जनवरी से राष्ट्रपति शासन लगाया गया है क्योंकि पीडीपी और भाजपा में से किसी ने भी सरकार बनाने का दावा नहीं किया है।

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपने पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन पर सात दिनों के आधिकारिक शोक के बाद किसी भी वक्त जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। यह अवधि बुधवार को पूरी हो रही है। पीडीपी ने यह भी साफ कर दिया है कि न तो उसने खुद और न ही सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में नई सरकार के गठन के लिए कोई पूर्व शर्त रखी है। पीडीपी के प्रवक्ता महबूब बेग ने कहा, "किसी भी पक्ष की किसी पूर्व शर्त के बिना, महबूबा जी कल (बुधवार) समाप्त हो रहे सात दिनों के आधिकारिक शोक के बाद किसी भी समय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख