जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कटरा यात्रा से घंटों पहले, पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज तड़के सांबा सेक्टर में एक अग्रिम सीमा चौकी पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सीमा की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इस गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में एक सीमाई इलाके के समीप संदिग्ध गतिविधि महसूस की और गोली चलाई जिसके बाद एक व्यक्ति वहां से भाग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय परिसर आए हैं जहां वह उच्च सुविधाओं वाले एक अस्पताल का और खेल के एक स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद वह आज ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।