ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर: कश्मीर में आज (शुक्रवार) भी अशांति बनी रही क्योंकि कुपवाड़ा जिले में आज प्रदर्शन के दौरान सेना के कैंप पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए। हंदवाड़ा में तीन व्यक्तियों की मौत के चौथे दिन आज कुपवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में प्रदर्शन हुआ। एक लड़की के साथ छेडखानी के आरोप के बाद मंगलवार को हंदवाड़ा में लोगों ने प्रदर्शन किया था और प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की गोलीबारी में ये तीनों मारे गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर नाथनुसा इलाके में सुरक्षाबलों ने भीड़ पर गोलियां चलायीं जिसमें चार लोग घायल हो गए। यह भीड़ सेना के एक कैंप पर पथराव कर रही थी। सू़त्रों ने बताया कि घायलों में एक आरिफ अहमद की हालत गंभीर थी और उसने दम तोड़ दिया। हंदवाड़ा में एक लड़की के साथ छेड़खानी के आरोपों के बाद मंगलवार को अशांति शुरू हुई थी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ के सैन्य कैंप पर धावा बोल देने के बाद ही सुरक्षाबलों ने गोलियां चलायीं। उन्होंने कहा, प्रदर्शनकारियों का एक समूह सैन्य कैंप पर पथराव कर रहा था लेकिन सैनिकों ने संयम से काम किया। हालांकि स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी क्योंकि उनमें से बड़ी संख्या में लोगों ने सभी दिशाओं से कैंप पर हमला करने की कोशिश की।

श्रीनगर: विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार लोगों की मौत के बाद कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू रहे। मंगलवार के बाद से ही घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा शहर, करालगुंद, हंदवाड़ा, मागम और लांगेट इलाकों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हंदवाड़ा शहर में मंगलवार को एक सैनिक द्वारा एक लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने की घटना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रतिबंध लगा दिए गए थे। उन्होंने कहा कि इसके एक दिन बाद हंदवाड़ा की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक अन्य युवक की मौत कुपवाड़ा के दुर्गमुल्ला में हो गई थी। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर शहर के कई पुलिस थाना क्षेत्रों में भी प्रतिबंध जारी रहे। वहां से कल पूरे दिन पथराव की छिटपुट खबरें आती रहीं। उन्होंने कहा कि प्रभावित पुलिस थाना क्षेत्रों में महाराजगंज, खान्यार, नौहट्टा, रैनावाड़ी और मैसुमा शामिल हैं।

श्रीनगर: कश्मीर में भारतीय सेना को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है। इस राज्य में सेना की छवि खराब करने की साजिश रची जाती है, इसका खुलासा एक लड़की के बयान से हुआ है। जबकि हंदवाड़ा में सेना पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर हिंसा हुई। बता दें कि मंगलवार को श्रीनगर के हंदवाड़ा में एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की अफवाह फैलने के बाद बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और खासा बवाल मचा। अफवाह फैलने के बाद लोग सेना के बंकर पर पथराव की कोशिश करने लगे। हंदवाड़ा में प्रदर्शन के दौरान पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने और हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना ने फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों के मौत हो गई। दरअसल, हंदवाड़ा में कुछ शरारती तत्वों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। इसके बाद उपद्रवियों ने सेना के खिलाफ लोगों को उकसाया, जिससे हालात खराब हो गए। अब सेना के खिलाफ साजिश की उक्‍त लड़की ने वीडियो गवाही दी है। पीड़ित लड़की ने खुद सामने आकर बताया कि एक युवक ने पहले उसे थप्पड़ मारा था और फिर बाद में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें उकसा दिया जिससे माहौल खराब हो गया।

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में एक स्कूली छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ से भड़के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत के बाद कश्मीर में गुरुवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से किया गया है। सेवा प्रदाता कंपनियां मोबाइल इंटरनेट पर रोक के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह रही हैं, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह कदम अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है। कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा तथा गांदेरबल जिलों में गुरुवार सुबह उपभोक्ताओं को मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं मिली। श्रीनगर तथा दक्षिण कश्मीर के बाशिंदों ने भी कहा कि सुबह उन्हें मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवा पर निलंबन एक अस्थाई कदम है और स्थिति सामान्य होते ही सेवा बहाल कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पथराव कर रही भीड़ तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प में मंगलवार से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। समस्या की शुरुआत स्थानीय लोगों के इस आरोप के बाद हुई कि एक जवान ने हंदवाड़ा शहर में मंगलवार को एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख