ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

कटरा (जम्मू कश्मीर): जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बाहर से आए छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आए छात्र हमारे अतिथि की तरह है। इसलिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए और उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। कटरा के वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश की पहचान आपसी भाईचारा है। भारत की पहचान भाईचारा और धर्मनिरपेक्षता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए छात्रों के साथ अतिथि देवो भव: की भावना से उनका सम्मान करना चाहिए। क्योंकि जब ये छात्र लौटते (जम्मू-कश्मीर से) हैं तब वह गुडविल एंबैसडर होते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख