ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मार गिराए गए जबकि दो सैनिक जख्मी हो गए। थलसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से 81 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा के द्रुगमुल्ला गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और थलसेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे, उस वक्त छुपे आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग की जिससे दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए। दो सैनिक भी जख्मी हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ की जगह से पांच हथियार बरामद किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख