ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

श्रीनगर: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से पर्यटक काफी खुश हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बर्फ से ढके इलाकों की मनमोहक तस्वीरें शेयर की है। उमर अब्दुल्ला ने बर्फबारी के बीच खड़े होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ''विधायक गुलमर्ग फारूक शाह से मुलाकात की और आगामी सीजन की तैयारियों पर चर्चा की। हाल ही में हुई बर्फबारी और अगले कुछ दिनों में और बर्फबारी की उम्मीद के साथ आखिरकार शीतकालीन पर्यटक/स्की सीजन शुरू हो गया है।''

शीतकालीन पर्यटक/स्की सीजन शुरू हो गया: उमर अब्दुल्ला 

उमर अब्दुल्ला ने बर्फबारी के बीच खड़े होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ''विधायक गुलमर्ग फारूक शाह से मुलाकात की और आगामी सीजन की तैयारियों पर चर्चा की. हाल ही में हुई बर्फबारी और अगले कुछ दिनों में और बर्फबारी की उम्मीद के साथ आखिरकार शीतकालीन पर्यटक/स्की सीजन शुरू हो गया है।''

श्रीनगर: कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शीतलहर से कड़ाके की ठंड जारी है और तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है। हालांकि घाटी के अन्य हिस्सों में सर्दी से कुछ राहत मिली है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में ‘स्कीइंग’ गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में दो डिग्री कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में ‘स्कीइंग’ गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में दो डिग्री कम है।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को देखते हुए कश्मीर को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली नवयुग सुरंग का नाम उनके (सिंह के) नाम पर रखा जाना चाहिए।

अब्दुल्ला ने कहा, "श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दो सुरंग हैं। एक का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है। दूसरी सुरंग (नवयुग) का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए।" मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंह ने जम्मू-कश्मीर के विकास एवं कल्याण के लिए जबरदस्त योगदान दिया था। सिंह का तीन दिन पहले निधन हो गया था।

मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह दें: पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर कहा, "मैं उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका, लेकिन अगर वे हमें इजाजत देंगे तो कल या परसों मैं जाऊंगा और श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया।से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा है। मौके पर कई पुलिस और सेना के जवान पहुंचे हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल सेना कर्मियों को चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

पांच शव बरामद, पांच अन्य घायल

हादसे को लेकर सेना के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई की ओर जा रहा था। पुंछ जिले के उप जिले मेंढर में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित बलनोई क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बचाव दल ने पांच शव बरामद किए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख